सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

[ r/1 ] इलाज ; '' थायराइड '' जाने जरूरी तथ्य ''

web - gsirg.com

लाज ; '' थायराइड '' जाने जरूरी तथ्य ''


हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में थायराइड का महत्वपूर्ण स्थान है | हमारे शरीर का यह अंग , यह एक प्रकार की ग्रंथि है , जो गर्दन में स्थित होती है | यह ग्रंथि तितली के आकार की होती है , तथा यह टी 3 तथा टी 4 नामक हार्मोन्स का स्राव करती रहती है | यह दोनों ही हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज्म को ठीक रखते है , तथा शरीर को कई प्रकार के रोगों से भी बचाते है | आज हम यहां आपको इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों और तथ्यों से आपको अवगत करा रहे हैं | इससे आप स्वयं ही जानकारी पाकर और चिकित्सीय जांच करवा कर , इससे बचने के उपाय , तथा इसकी चिकित्सा भी कर सकते हैं |

थायराइड ग्रंथि का काम

चिकित्सीय क्षेत्र मे '' फिजियोलॉजी '' अर्थात '' शरीर विज्ञान ''के जानकारों के अनुसार , हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के हारमोंस की अलग-अलग ग्रंथियाँ और उनकी अलग अलग भूमिकाएं होती हैं | विभिन्न प्रकार के हार्मोन्स के कार्य भी भिन्न-भिन्न होते हैं | थायराइड ग्रंथि से उत्पन्न होने वाले हार्मोन्स टी 3 और टी 4 शरीर में उपस्थित , इंसुलिन और कार्टीसोन हार्मोन्स के साथ मिलकर शरीर के मेटाबॉलिज्म को सही रखते हैं , जिसके कारण शरीर का वजन , शरीर के आनुपातिक ढंग से ठीक रहता है | इसके अलावा शरीर के तापक्रम को नियंत्रित करने , हृदय गति को नियमित रखने मे भी टी 3 तथा टी 4 महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | थायराइड के कारण ही मनुष्य के दिमाग की क्रियाएं सही रूप से संचालित हुआ करती हैं | इन कार्यों के अलावा भोजन को ऊर्जा में बदलने और पाचन तंत्र को ठीक रखने का कार्य भी थाईराइड का ही है |

थायराइड के प्रकार

मानव शरीर में दो प्रकार के थायराइड उपस्थित रहते हैं जिन्हें हाइपोथाइरॉयटिज्म तथा हाइपरथाइरायडिज्म के नाम से जाना जाता है | इसमें पहले प्रकार की थायराइड ग्रंथि का महत्वपूर्ण कार्य , यहां से ही टी3 और टी 4 नामक हार्मोन्स का स्राव होता है , परंतु किसी कारण से जब यह ग्रंथि अपनी पूर्ण क्षमता से काम नहीं कर पाती है , तब ही उपरोक्त हार्मोन्स का स्राव सही ढंग से नहीं हो पाता है | इन हार्मोन्स के सही ढंग से श्राव न हो पाने के कारण , शरीर का मेटाबॉलिज्म मन्द पड़ जाता है | जिसके परिणाम स्वरुप शरीर का वजन बढ़ने लगता है |

इसी प्रकार पहली प्रकार की थाईराइड ग्रंथि के विपरीत जब दूसरे प्रकार की थायरायड ग्रंथि '' हाइपरथाइरायडिज्म '' , अगर तेजी से काम करने लगे ततो स्थिति बिल्कुल विपरीत हो जाती है | जिसके कारण शरीर का वजन घटने लगता है , और दुर्बलता आने लगती है |

थायराइड ग्रंथि के सुस्त होने के कारण

थायराइड ग्रंथि को सुस्त करने मैं मानव मन के तनाव , शरीर के पोषण की कमी और सूजन आदि है | इसके अलावा शरीर में होने वाली कई प्रकार की बीमारियां भी इनकी कार्यप्रणाली को दूषित कर देती हैं | इन बीमारियों में , शरीर में विषाक्तता होना , किसी अन्य प्रकार का संक्रमण और लीवर या किडनी में होने वाले कई प्रकार के दोष होना आदि जिम्मेदार हैं | इसके अलावा कई प्रकार की एलोपैथिक दवाएं भी , इनकी कार्यप्रणाली को दूषित कर देती हैं | इन ही महत्वपूर्ण कारणों से थायराइड की स्वाभाविक क्रियाएं सुस्त होकर , इसकी कार्यप्रणाली को दूषित कर देती हैं |

थायराइड हारमोंस को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए आदमी को चाहिए कि , वह आयरन , आयोडीन, जिंक , सेलेनियम , विटामिन B 2 , b3 , b6 तथा विटामिन सी और डी का भरपूर उपयोग करें |

आयुर्वेदिक चिकित्सा

थायराइड ग्रंथि सुचारू रूप से कार्य करें , इसके लिए आयुर्वेदाचार्यों ने बहुत ही आसान और सरल उपाय बताया है | थायरायड से पीड़ित व्यक्ति को चाहिए कि , वह सबसे पहले निर्धारित चेकअप करवा कर यह सुनिश्चित करें कि , उसका थायराइड सही ढंग से काम कर रहा है , अथवा नहीं | यदि इसमें गड़बड़ी मिले तो उसे चाहिए कि , वह किसी बाजार से काफी मात्रा में हरी धनिया के पौधे ले आए | घर में इन पौधों की पत्तियों को इकट्ठा कर सिलबट्टे से अथवा खरल से पीसकर इसकी चटनी बना ले | चटनी बनाने में केवल हरी पत्तियों का ही उपयोग होगा | उसमें नमक या मिर्च आदि कुछ भी मिलाने की जरूरत नहीं है | यदि इसमें कुछ भी मिला दिया गया तब यह औषधि बेकार हो जाएगी | इस औषध की एक चम्मच मात्रा दिन में दो बार सेवन करना प्रारंभ करें | लगभग 15 दिनों की चिकित्सा के बाद , रोगी को पुनः अपना चिकित्सीय परीक्षण करवाकर , औषधि के प्रभाव की जानकारी कर लेनी चाहिए , क्योंकि आधुनिक जांचों से पता कर लेने के पश्चात , उसे यह पता लग जाएगा कि , कि अभी और उसे कितने दिनों तक औषधि का प्रयोग करना है | कुछ दिनों के नियमित प्रयोग से आप थायराइड ग्रंथि के दूषण से मुक्ति पा जाएंगे |

औषधि काल में खानपान

औषधि सेवन के दिनों में रोगी को चाहिए कि , वह पत्तागोभी , ब्रोकली और सोया फूड आदि का सेवन सीमित मात्रा में करें , और अपने तनाव पर काबू रखें | विटामिन व मिनरल से भरपूर खाद्य पदार्थों का प्रचुरता से उपयोग करें | औषधि के सेवन काल मे सेलेनियम और जिंक से भरपूर भोजन लेने से बीमारी जल्दी ठीक हो जाती है | इसके अलावा आयोडीन , आंवला , फैटी एसिड तथा सेलेनियम युक्त खाद्य पदार्थों का उपयोग करें | खाने वाले नमक में समुद्री नमक को छोड़ ही दिया जाए तो अच्छा है | इस नमक के स्थान पर सैन्धव नमक का उपयोग किया जा सकता है | अन्य किसी परामर्श के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से लगातार संपर्क बनाए रखना चाहिए |

जय आयुर्वेद


web - gsirg.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 इलाज ; मोटापा

web - gsirg.com helpsir.blogspot.in इलाज ; मोटापा इस दुनिया में हर एक प्राणी सुगठित , सुंदर और सुडोल तथा मनमोहक शरीर वाला होना चाहता है | इसके लिए वह तरह तरह के व्यायाम करता है | सुडौल शरीर पाने के लिए वह हर व्यक्ति जो मोटापे से परेशान है , प्राणायाम और योग का भी सहारा लेता है | लेकिन उसका वातावरणीय प्रदूषण , अनियमित आहार-विहार उसके शरीर को कहीं ना कहीं से थोड़ा या बहुत बेडौल कुरूप या भद्दा बना ही देते हैं | आदमियों के शरीर में होने वाली इन कमियों मैं एक मोटापा भी है | जिसके कारण व्यक्ति का शरीर बेबी डॉल जैसा दिखाई पड़ने लगता है | बहुत से यत्न और प्रयत्न करने के बाद भी उसे इसमें सफलता नहीं मिल पाती है | वस्तुतः शरीर का मोटा होना उस व्यक्ति के लिए लगभग अभिशाप सा होता है | वसा की आवश्यकता हमारे शरीर के अंगों और प्रत्यंगों को ढकने का कार्य बसा या चर्बी का होता है | जिसकी एक मोटी परत त्वचा के नीचे विद्यमान रहती है | इस चर्बी का काम शरीर को उष्णता प्रदान करना है ...

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

दुख की आवश्यकता दुख की आवश्यकता दुख की आवश्यकता

 दुख क्या है ? इस नश्वर संसार के जन्मदाता परमपिता ईश्वर ने अनेकों प्रकार के प्राणियों की रचना की है | इन सभी रचनाओं में मानव को सर्वश्रेष्ठ माना गया है | इस संसार का प्रत्येक मनुष्य अपना जीवन खुशहाल और सुख में बिताना चाहता है , जिसके लिए वह अनेकों प्रकार की प्रयत्न करता रहता है | इसी सुख की प्राप्ति के लिए प्रयास करते हुए उसका संपूर्ण जीवन बीत जाता है | यहां यह तथ्य विचारणीय है कि क्या मनुष्य को अपने जीवन में सुख प्राप्त हो पाते हैं | क्या मनुष्य अपने प्रयासों से ही सुखों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर पाता है | यह एक विचारणीय प्रश्न है | सुख और दुख एक सिक्के के दो पहलू वास्तव में देखा जाए तो प्रत्येक मानव के जीवन में सुख और दुख दोनों निरंतर आते-जाते ही रहते हैं | सुख के बाद दुख और दुख के बाद सुख की पुनरावृत्ति होती ही रहती है | यह प्रकृति का एक सार्वभौमिक सिद्धांत है | अगर किसी को जीवन में केवल सुख ही मिलते रहे , तब हो सकता है कि प्रारंभ में उसे सुखों का आभास ज्यादा हो | परंतु धीरे-धीरे मानव को यह सुख नीरस ही लगने लगेंगे | जिसके कारण उसे सुखों से प्राप्त होने वा...