सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

[ 1 ] इलाज ; डिप्थीरिया

code - 01

web - gsirg.com

इलाज ; डिप्थीरिया

यह बच्चों को होने वाला एक ऐसा भयंकर रोग है , यदि इ सका समय रहते हैं उपचार न किया जाए तो , देखते ही देखते बच्चा रोग की भयंकरतम स्थिति में पहुंच जाता है , परिणाम स्वरुप बच्चे की मृत्यु भी हो सकती है | एक ऐसा रोग है जो बच्चे के गले और नासिका में होने वाले विशिष्ट संक्रामक रोगों की श्रेणी में आता है | यह रोग शीत और समशीतोष्ण वातावरण में रहने वाले बच्चों को अधिक होता है , तथा कभी-कभी बड़े शहरों तथा पहाड़ी प्रदेशों में अधिक फैल जाता है | यह रोग ज्यादातर बाल्यावस्था में ही होता है | इस रोग के खसरा , बड़ी खांसी , इंफ्लुएंजा और गले की बीमारियों के बाद इसके होने की संभावना बनी ही रहती है |

रोग का परिचय


विशिष्ट श्रेणी का यह संक्रामक रोग अधिकतर 1 वर्ष से ऊपर की उम्र के बच्चों को अधिक होता है | यदि यह रोग घर में किसी बच्चे को है , तब घर के अन्य बच्चों को भी इससे संक्रमित होने की आशंका बनी रहती है | इसलिए जब किसी बच्चे को यह संक्रमण हो जाए , तो उसे तुरंत ही जितनी जल्दी हो सके चिकित्सक के पास ले जाकर इसका इलाज आरंभ करवा देना ही श्रेयस्कर होता है , ताकि दूसरे बच्चे इस संक्रमण से प्रभावित न होने पाए |

संक्रमण का प्रसार


जब कोई बच्चा इस संक्रमण की चपेट में आ जाता है तब रोगी बच्चे के गले में एक विशिष्ट प्रकार की झिल्ली बन जाती है | इस झिल्ली में इस रोग के अनेकों संक्रमणकारी जंतु विद्यमान रहते हैं | जिस समय बच्चा थूकता , खाँसता , छींकता या बोलता है, उस समय यह जीवाणु वायु के संपर्क में आ जाते हैं | जिसके कारण इस रोग से दूसरों बच्चों के प्रभावित होने का खतरा बना रहता है | इसके अलावा यदि दूसरे बच्चे , रोगी बच्चे के मुंह की लार , रूमाल , चम्मच और पानी का गिलास के संपर्क में आकर उसका उपयोग करते हैं , उस समय भी इस रोग का प्रसार दूसरे बच्चों में बड़ी तेजी से होने लगता है , परिणाम स्वरुप दूसरों बच्चे भी इस रोग की चपेट में आ जाते हैं |

अन्य कारण


जिस बच्चे के माता पिता अपने बच्चों को स्वास्थ्य नियमों के विपरीत आहार विहार का वातावरण बना लेते हैं , अथवा अपने बच्चों को दुर्गंध और सीलन भरे अंधकारमय स्थान पर रखते हैं | रोगी बच्चों के मलमूत्र के पास , या गंदे कूड़े आदि पड़े स्थानों , वस्त्रों में मवाद , नाक का पानी, लार लिप्त रहने, बासी और दुर्गंधित भोजन करने , दूषित स्थानों पर रखने से , दूषित दूध आदि का सेवन कराते हैं , उनके बच्चों को यह रोग होने का खतरा अधिक बना रहता है | बच्चों के माता-पिता द्वारा उनकी अनुचित देखभाल के कारण , बच्चों के गले में लालिमा पैदा होकर यह रोग हो जाता है |

रोग की प्रथम अवस्था


इस रोग की पहली अवस्था मे बच्चे के गले में चारों और लालिमा का हो जाना , बच्चे के तालू में सफेद परत दिखाई पड़ना ही , इस रोग का प्राथमिक लक्षण है | इसके दो-तीन दिन बाद तालू की सफेद पर्त झिल्ली में बदल जाती है , जिसके कारण बच्चे के गले में सूजन हो जाती है , तथा उसे कोई पदार्थ निगलने मे कष्ट महसूस होने लगता है | धीरे-धीरे उसका बुखार 102 डिग्री तक पहुंच जाता है , खांसी शुरू हो जाती है , सांस लेने में दिक्कत होती है तथा मुख मंडल भी फीका पड़ जाता है |

रोग की दूसरी अवस्था


इस अवस्था मे गले की सूजन बढ़ जाती है और बुखार भी लगभग 105 डिग्री तक पहुंच जाता है | बच्चे की नाड़ी गति तीव्र हो जाती है , और वह बेकार की बकबक करने लगता है | रोगी बच्चे का मुंह लाल हो जाता है , उसे प्यास भी अधिक लगने लगती है , उसकी बेचैनी और शरीर की दुर्गंध भी बढ़ जाती है | यह इस रोग की भयानक अवस्था है |

रोग की तीसरी अवस्था


इस अवस्था में बच्चे की गर्दन अकड़ जाती है , और गले में काफी सूजन आ जाती है |बच्चे के कान में दर्द भी होने लगता है , क्योंकि रोग का विष नासा तक फैल जाता है | यह इस रोग कि और भी भयानक अवस्था है |

रोग की अंतिम अवस्था

रोग की अंतिम अवस्था मे गले की सूजन बढ़कर पूरे गले , नासिका , स्वरयंत्र तथा अन्य नलिकाओं तक पहुंच जाता है | दुर्गंध भी बढ़ जाती है | बच्चे का शरीर नीला पड़ जाता है | यह इस रोग की भयंकरतम अवस्था है , जिसके बाद बच्चे का बचना लगभग असंभव हो जाता है |

चिकित्सा

इस रोग की चिकित्सा के लिए बाजार से सुहागा लाकर उसका फूला बना ले | इसके बाद इस फूला का महीन महीन चूर्ण बना लें | इस चूर्ण की 2 - 2 रत्ती की मात्रा शहद या ग्लिसरीन में मिलाकर 3 - 3 घंटे बाद बच्चे को चटाते रहें , तथा इसे ही गले के चारों ओर लगाते भी रहे | ततपश्चात गर्म पानी से गले की सिकाई भी करें | इसके अलावा रासना , साठी की जड़ , सहींजन , अरण्ड के पत्ते , लाल चंदन , दशमूल और निर्गुंडी सभी को बराबर बराबर मात्रा में लेकर कूटकर पानी में उबालें , तथा इसकी भाप के पास बच्चे को बैठा कर उसके गले की सिकाई भी करें | ऐसा करने से भाप बच्चे के गले के अंदर पहुंचकर , गले को साफ करती रहेगी | बाद में इसके पानी से बच्चे को स्नान भी करवा दिया करेँ | इसके अलावा गले में ग्लिसरीन लगाने से गले की सूजन कम हो जाती है | रोगी को एकांत कमरे में शांत वातावरण में बिस्तर पर लिटाना शुरू कर दें , ताकि घर के अन्य बच्चे रोगी बच्चे से दूर रहा करें | बच्चे को डिप्थीरिया के प्रतिविष का इंजेक्शन भी लगवाएं , तथा हाइड्रोजन परॉक्साइड मिले पानी से कुल्ले कराएं | बच्चे को खाने में दूध , फलों का रस , चाय , कॉफी या तरल पदार्थों ही खाने को दें | यदि उपरोक्त चिकित्सा बच्चे के रोग की प्रारंभिक अवस्था में कर ली जाए , तब निश्चित रूप से बच्चे को इस तकलीफ से पूरी तरह से लाभ हो जाएगा | यदि रोग भयंकरतम स्थिति को पहुंच चुका है , तब रोगी बच्चे को किसी ;; बाल चिकित्सा विशेषज्ञ '' के पास ले जाकर उसकी चिकित्सा कराएं | क्योंकि व्यर्थ में बेकार का रिस्क लेना भी ठीक नहीं होता है |

जय आयुर्वेद


web - gsirg.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

धर्म ; प्रगति का एकमात्र उपाय है तपश्चर्या [ 19 ]

Web - 1najar.in प्रगति का एकमात्र उपाय है तपश्चर्या प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के दो ही प्रमुख क्षेत्र हैं | इसमें में प्रथम है , भौतिक क्षेत्र , तथा दूसरा है आध्यात्मिक क्षेत्र | इस भौतिक संसार का प्रत्येक प्राणी इन्हीं दो क्षेत्रों में से ही किसी एक को अपने जीवन में क्रियान्वित करना चाहता है | अपने प्रयास से उसको उस क्षेत्र में सफलता लगभग मिल ही जाती है | दोनों ही क्षेत्रों में सफलता के लिए केवल एक ही नियम काम करता है | उस नियम का नाम है तपश्चर्या | प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अभीष्ट श्रम करना पड़ता है | इसके लिए उसे प्रयत्न , पुरुषार्थ , श्रम और साहस का अवलंबन लेना पड़ता है | सफलता को पाने में यह सभी तत्व महत्वपूर्ण है | फिर भी प्रयत्न का एक अलग ही स्थान है | प्रयत्न परायणता यह तो सर्वविदित है कि व्यक्ति चाहे किसान हो , मजदूर हो , शिल्पी हो , पहलवान हो , कलाकार हो , चपरासी हो या अखबार हो अथवा कुछ भी हो उसको सफलता प्राप्त के सभी पायदानों को अपनाना ही पड़ता है | व्यक्ति के ...

धर्म ; सफलता देने तथा धनवर्षिणी साधनाएं [ भाग - एक ]

web - gsirg.com धर्म ; सफलता देने तथा धनवर्षिणी साधनाएं [ भाग - एक ] मेरे सम्मानित पाठकगणों आज हम सफलता प्रदान करने वाली कुछ साधनाओं के विषय पर चर्चा करेंगे , कि सफलता किसे कहते हैं ? हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है | परंतु सफलता का असली मार्ग क्या है ?वह या तो उसे जानता नहीं है या फिर जानने के बाद भी , उस पर चलना नहीं चाहता है , या चल नही पाता है | इस संबंध में संस्कृत के यह श्लोक उन्हें प्रेरणा दे सकता है | '' कर्मेण्य हि सिध्यंति कार्याणि न मनोरथै; सुप्तस्य एव सिंहस्य प्रविशंति मुखे न मृगाः '' अर्थ - मन में उत्पन्न होने वाली सभी आकांक्षाओं की पूर्ति , कर्म करने से ही होती है | जिस प्रकार एक सोता हुआ सिंह यदि कल्पना करे कि उसके मुंह में कोई मृग प्रवेश कर जाए , तो ऐसा संभव नहीं है | ठीक इसी प्रकार कर्म करने से ही मन में उत्पन्न होने वाली आकांक्षाओं की पूर्ति की जा सकती है , मात्र कल्पना करने से इच्छाओं की पूर्ति नही हो सकती है | यहाँ प्रत्येक मानव को यह जान लेना चाहिए...