सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

[ b/1 1 ] नकसीर

web - gsirg.com
 1  नकसीर  

यह एक ऐसा रोग है , जिसमें पीड़ित को कोई खास परेशानी तो नहीं होती है , परंतु नकसीर फूटने पर रोगी भय से आक्रांत ज्यादा हो जाता है | उसकी नाक से खून गिरने लगता है | कभी-कभी तो खून की धारा बहने ही लगती है | इस खून की धारा को देखकर रोगी डर जाता है | इस शारीरिक व्याधि को ही नकसीर कहते हैं | यह दिक्कत ज्यादातर व्यक्ति के जीवन में लगभग 8 वर्ष से शुरू होकर 40 वर्ष तक होती है | उसके बाद प्रायः यह परेशानी नहीं होती है | प्रत्येक प्राणी अपने जीवन में एक बार इस परेशानी से रूबरू अवश्य होना पड़ता है | कुछ मामलों में तो वृद्ध लोग भी इससे पीड़ित होते देखे गए हैं |

कारण 

यह दिक्कत ज्यादातर गर्मी के मौसम में होती है | इसका प्रमुख कारण है कि गर्मियों में गर्मी के कारण शरीर का रक्त पतला हो जाता है | इससे रक्त को शरीर के कोमल भाग जैसे नासिका के रास्ते निकलने में आसानी होती है | इसके अतिरिक्त भी रक्त अन्य जगहों से भी निकल सकता है |

जिन व्यक्तियों की प्रकृति पित्त प्रधान होती है , ऐसे लोगों का पित्त प्रकुपित होकर रक्त में मिल जाता है | इसके बाद पित्त रक्त के साथ मिलकर शरीर के विभिन्न भागों द्वारा भी बाहर निकलने लगता है | नासिका से निकलने वाला खून भी रक्तपित्त रोग के अंतर्गत ही आता है |

साधारण उपचार 

जब किसी को नकसीर फूट जाए तो दूसरे व्यक्तियों को उसकी भयावहता से डरना नहीं चाहिए | पीड़ित के उपचार के लिए कहीं से थोड़ी सी रूई इकट्ठी करें | उसके बाद पीड़ित को किसी हवादार और छायादार स्थान में लिटा दे | इसके बाद उसके चेहरे पर पानी के छींटे मार कर , उसकी नासिका छिद्रों मैं थोड़ी-थोड़ी रुई लगा दे | अगर हो सके तो उसे पंखे से हवा भी करते रहे | यदि पीड़ित इसी प्रकार धैर्यपूर्वक शांति से लगभग 30 मिनट तक लेट आ रहे , तो उसे नकसीर से आराम मिल जाता है | नकसीर ठीक हो जाने के बाद उसे कोई सुगंधित फूल सूंघने को दें |इसके अलावा अगर पीली मिट्टी मिल सके तो उसे पानी में भिगोकर सूंघने को कहें इससे भी नाक की ऊष्मा कम पड़ जाती है |

चिकित्सा करते समय यदि रोगी ने जूते मोजे पहने हुए तो उन्हें भी उतरवा दें , ताकि शरीर की गर्मी पैर के तलवों से बाहर निकलती रहे | \गंभीर स्थिति में इलाज 

यदि नकसीर की स्थिति ज्यादा गंभीर हो तथा नाक से खून बहना बंद न हो पा रहा हो | ऐसी स्थिति में कहीं से कुछ आँवले के फल इकट्ठा करें | इन फलों से बीज निकालकर उसके गूदे को सिल पर पीस लें | उसके बाद कपड़े से छानकर उसका रस निकाल ले | आंवले के इस रस को पीड़ित के दोनों नासा छिद्रों मैं टपकाए | गूदे का रस निकालने के बाद उसे फेंके नहीं , बल्कि उसको रोगी के सिर पर लेप कर दें , और रोगी को आराम करने दें | कुछ समय के पश्चात रोगी की नकसीर पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगी | यदि ताजे हरे आंवले ना मिले तो सूखे आंवले से भी काम चलाया जा सकता है | इसका पानी तैयार कर नाक में डाला जा सकता है , तथा इसे पीसकर सिर पर भी लगाया जा सकता है |

अन्य इलाज 

इलाज करने के लिए चिकित्सक को चाहिए के वह किसी साफ बर्तन में बड़े वाले नींबू का रस निकाले | इस रस को पिचकारी की सहायता से पीड़ित के नाशाछिद्रों में प्रविष्ट करा दे | ऐसा करने पर देखा गया है कि इस चिकित्सा से एक ही बार में रोगी को पूरा आराम मिल जाता है , तथा उसका बहता हुआ खून भी बंद हो जाता है |

        यदि रोगी के दोनों नासा क्षेत्रों में केले के पत्तों का रस 10 -10 बूंद डालकर रोगी को आराम से लिटा दिया जाए तो भी आधा घंटे में रोगी को पूरा आराम मिल जाता है | इस तरीके से चिकित्सा करके भी नकसीर से आराम दिलाया जा सकता है |

           इसी प्रकार बेर के पत्तों को इकट्ठा करें | इन पत्तों को बिना धोए ही किसी सिलबट्टे पर महीन महीन पीस कर लुगदी बना ले | इस लुगदी को रोगी के सर पर गाढा गाढा लेप कर दें | इसके बाद रोगी को किसी हवादार कमरे में , आरामदायक बिस्तर पर लिटा दें | उसके बाद रोगी को निर्देश दें कि वह थोड़ी देर के लिए आराम से सो जाए | यदि आपके कहने के अनुसार रोगी ने चिकित्सा निर्देश का पालन किया होगा , तब उसे दो-तीन घंटे के बाद उसे पूर्णतया आराम मिल जाएगा |

       आपसे भी अनुरोध है कि ऊपर दी गई चिकित्सा विधियों में से किसी एक विधि का प्रयोग करें , और रोगी को चिकित्सा कर , रोग मुक्त करने का प्रयास करें , तथा अपने मन में विश्वास रखें कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी |

जय आयुर्वेद

web - gsirg.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता की प्रसन्नता से मिलती है मुक्ति

web - GSirg.com माता की प्रसन्नता से मिलती है मुक्ति मां भगवती की लीला कथा के अनुकरण से शिवसाधक को कई प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त होती हैं , जैसे शक्ति , भक्ति और मुक्ति आदि | माता की लीला कथा का पाठ करने से ही शक्ति के नए नए आयाम खुलते हैं | यह एक अनुभव की बात है | आदिकाल से ही माता के भक्तजन इस अनुभव को प्राप्त करते रहे हैं , और आगे भी प्राप्त करते रहेंगे | भक्तों का ऐसा मानना है , कि शक्ति प्राप्त का इससे सहज उपाय अन्य कोई नहीं है | इसके लिए दुर्गा सप्तशती की पावन कथा का अनुसरण करना होता है , जो लोग धर्म के मर्मज्ञ हैं तथा जिनके पास दृष्टि है केवल वही लोग इस सत्य को सहज रूप में देख सकते हैं | ----------------------------------------------------------------------- ------------------------------------------------------------------------ दुर्गा सप्तशती का पाठ माता की भक्ति करने वालों के जानकारों का विचार है , कि माता की शक्ति प्राप्त का साधन , पवित्र भाव से दुर्गा सप्तशती के पावन पाठ करने पर ही प्राप्त हो सकता है | इस पवित्र और शक्ति दाता पावन कथा

दुख की आवश्यकता दुख की आवश्यकता दुख की आवश्यकता

 दुख क्या है ? इस नश्वर संसार के जन्मदाता परमपिता ईश्वर ने अनेकों प्रकार के प्राणियों की रचना की है | इन सभी रचनाओं में मानव को सर्वश्रेष्ठ माना गया है | इस संसार का प्रत्येक मनुष्य अपना जीवन खुशहाल और सुख में बिताना चाहता है , जिसके लिए वह अनेकों प्रकार की प्रयत्न करता रहता है | इसी सुख की प्राप्ति के लिए प्रयास करते हुए उसका संपूर्ण जीवन बीत जाता है | यहां यह तथ्य विचारणीय है कि क्या मनुष्य को अपने जीवन में सुख प्राप्त हो पाते हैं | क्या मनुष्य अपने प्रयासों से ही सुखों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर पाता है | यह एक विचारणीय प्रश्न है | सुख और दुख एक सिक्के के दो पहलू वास्तव में देखा जाए तो प्रत्येक मानव के जीवन में सुख और दुख दोनों निरंतर आते-जाते ही रहते हैं | सुख के बाद दुख और दुख के बाद सुख की पुनरावृत्ति होती ही रहती है | यह प्रकृति का एक सार्वभौमिक सिद्धांत है | अगर किसी को जीवन में केवल सुख ही मिलते रहे , तब हो सकता है कि प्रारंभ में उसे सुखों का आभास ज्यादा हो | परंतु धीरे-धीरे मानव को यह सुख नीरस ही लगने लगेंगे | जिसके कारण उसे सुखों से प्राप्त होने वाला आ

[ 1 ] धर्म ; मानवप्रकृति के तीन गुण

code - 01 web - gsirg.com धर्म ; मानवप्रकृति के तीन गुण संसार में जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी के माता-पिता तो अवश्य होते हैं | परंतु धार्मिक विचारकों के अनुसार उनके माता-पिता , जगत जननी और परमपिता परमेश्वर ही होते हैं | इस संबंध में यह तो सभी जानते हैं कि ,जिस प्रकार इंसान का पुत्र इंसान ही बनता है , राक्षस नहीं | इसी प्रकार शेर का बच्चा शेर ही होता है , बकरी नहीं | क्योंकि उनमें उन्हीं का अंश समाया होता है | ठीक इसी प्रकार जब दुनिया के समस्त प्राणी परमपिता परमेश्वर की संतान हैं , तब तो इस संसार के प्रत्येक प्राणी में ईश्वर का अंश विद्यमान होना चाहिए | आत्मा का अंशरूप होने के कारण , सभी में परमात्मा से एकाकार होने की क्षमता व संभावना होती है | क्योंकि मनुष्य की जीवात्मा, आत्मा की उत्तराधिकारी है , इसलिए उससे प्रेम रखने वाला दिव्यता के शिखर पर न पहुंचे , ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है | यह जरूर है कि , संसार के मायाजाल में फँसे रहने के कारण मानव इस शाश्वत सत्य को न समझने की भूल कर जाता है , और स्वयं को मरणधर्मा शरीर मानने लगता है | जीव आत्मा अविनाशी है मानव शरीर में