सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

[ 13 ] मनोरंजन ; सजा

13

web - gsirg.com



सजा

एक प्रतीकात्मक क्षेपक जो आपकी सोंच बदल देगा

⧭किसी स्थान पर एक बहुत ही प्रसिद्ध महात्मा रहा करते थे |उनकी ख्याति उस क्षेत्र के आसपास फैली हुई थी |ज्ञानी , धार्मिक और विद्वान होने के कारण , उस क्षेत्र के कई जिज्ञासु पुरुष , उनके शिष्य बन गए | उनके शिष्यों में एक शिष्य ने , अपने गुरु के आशीर्वाद से , जब सभी प्रकार की शिक्षाएं प्राप्त कर ली , तो गुरु की आज्ञा प्राप्त कर , वह जन कल्याण के लिए बाहर भ्रमण की सोचने लगे | गुरुजी ने उनके मन में छिपी परोपकार की भावना को जानकर , उन्हें अपने आश्रम से सहर्ष , आशीर्वाद देते हुए खुशी खुशी अन्यत्र भ्रमण करने की इजाजत दे दी | गुरु की आज्ञा पाकर महात्मा जी देशाटन को निकल पड़े | एक जगह पर मनोरम स्थान देखकर , उन्होंने एक कुटिया बना ली | महात्मा जी ज्ञानी पुरुष तो थे ही इसलिए उनकी भी प्रशंसा चारों को फैल गई |

⧭महात्मा जी की कुटिया के पास के एक गांव में एक वृद्ध महिला रहती थी | एक समय उसका बेटा बहुत बीमार पड़ गया | उस बुढ़िया ने अपने बेटे की हर संभव चिकित्सा की , परंतु उसे कोई लाभ नहीं मिला | तब गांव वालों ने उस महिला को सलाह दी , कि पास के गाँव की कुटिया में रहने वाले महात्मा जी बहुत ही पहुंचे हुए महान पुरुष है | अगर वह उनके पास जाए तो हो सकता है कि , उसके बच्चे की जान बच जाए |

⧭बेचारी बेबस और लाचार महिला महात्मा जी के पास जाकर , अपने बेटे के कल्याण के लिए उनसे कामना करने लगी | महिला के बार बार विनती करने पर , महात्मा जी को दया आ गई | उन्होंने अपना अधोवस्त्र ढीला किया और वहां से एक '' बाल '' उखाड़ कर उस महिला को देते हुए कहा , कि इसका ताबीज बनाकर , वह बच्चे के गले में बांध दें तो , बच्चा ठीक हो जाएगा | साथ ही महिला को शपथ भी दिलवा दी कि , वह यह बात किसी से न बताएं | महात्मा जी ने उस महिला से यह भी कहा , कि जब भी किसी को कोई रोग हो जाए तो वह भी इस ताबीज़ के बांधने से ठीक हो जाएगा , परन्तु वह यह बात किसी और को नही बतायेग़ी |

⧭महिला खुशी-खुशी उस '' बाल'' को महात्मा जी का प्रसाद मानकर , घर ले आई | अब महिला ने उस '' बाल '' को ताबीज में डालकर बच्चे को बांध दिया | असाध्य बीमारी से पीड़ित उस महिला का बच्चा ,एक ही दिन में ठीक हो गया |

⧭उस महिला के बच्चे के असाध्य रोग को चमत्कारिक ढंग से ठीक हो जाने पर , गांव के लोगों ने उस महिला से बच्चे के ठीक होने का उपाय जानने का प्रयास करने लगे | काफी समय तक महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया | परंतु लोगों के बार-बार प्रार्थना और याचना करने पर उसे दया आ गई , और उसने गांव वालों को सारा भेद बता दिया | अब तो गांव के लोगों मे यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई | धीरे-धीरे गांव के कुछ लोगों ने आपस मे सलाहकार महात्मा जी के अधोवस्त्र के नीचे का '' चमत्कारिक बाल'' पाने की तरकीबें सोचने लगे |

⧭दूसरे दिन गांव के कई लोग महात्माजी की कुटिया पर पहुंचे , और उनसे नीचे का '' बाल'' पाने की प्रार्थना करने लगे | महात्मा जी के नानुकर करने पर कुछ लोगों ने महात्मा जी को पकड़ लिया , और उनके एक-एक कर सभी '' बाल '' उखाड़ ले गए | उन बालों को उन्होंने गांव वालों को भी बांट दिया , ताकि यदि किसी पर कोई परेशानी आए तो , वह उसे दूर कर सके | अब तो महात्मा जी बहुत परेशान हो गए तथा अपना सिर पीटने लगे , लेकिन उनकी परेशानियों का अंत यहीं पर नहीं हुआ |

⧭बाबा के बाल उखाड़ने की बात , जब दूसरे गांव के लोगों को पता चली , तब एक दिन वह लोग भी अपने साथ नाई को लेकर महात्माजी की कुटिया में गए , और बाबा के शरीर के '' सारे बाल '' नाई से बनवा कर अपने पास ले गए | उन्होंने सोचा कि अगर महात्मा जी के अन्दरूनी एक बाल में इतनी अद्भुत और चमत्कारिक शक्ति है तो , शरीर के कई बार मिलकर उतनी शक्ति जरूर प्राप्त कर लेंगे | अब महात्मा जी के सारे शरीर का मुंडन हो चुका था | महात्माजी बहुत परेशान हो गए , और उसी रात अपनी कुटिया छोड़कर , अपने गुरु जी के पास पहुंच गए |

⧭अपने एक शिष्य की यह दशा देखकर गुरु जी को बहुत ही दुख हुआ | महात्मा जी ने गुरु जी से कहा कि , गुरु जी मै तो आसपास के गांव के सभी लोगों का कल्याण कर रहा था | फिर मेरी यह दुर्दशा क्यों हो गई ? आप तो ज्ञानी हैं , आप मुझे इसका कारण बताएं |

⧭ इस पर गुरूजी ने महात्मा जी को बताया कि हे ! मेरे प्रिय शिष्य , यह संसार ऐसा ही है , यहां पर यदि आप किसी का भला करना चाहेंगे , और करेंगे भी | तब भी यह संसार इतना एहसानफरामोश , इतना स्वार्थी है कि , वक्त आने पर वह आपके अहसानों को भूलकर , अपने छोटे से लाभ के लिए, आपका अहित करने से नहीं चूकेगा |

⧭इस सबके बावजूद कुछ इसमें गलती तुम्हारी भी है | तुम्हें चाहिए था कि किसी का हित शरीर के किसी अंशदान के बजाय ,किसी अन्य प्रकार जैसे थोड़ी सी भस्म , या मिट्टी अथवा कुछ और देकर भी कर सकते थे | इस शरीर के अंशदान की भी एक सीमा है | इसके बाद क्या बचता है , अर्थात कुछ भी नहीं | इसलिए तुम्हें अपनी गलती या फिर अपनी भूल की सजा मिली है |

⧭अच्छा तो यही है कि अब तुम अपना पिछला सब कुछ भूल कर , पुनः अपने परोपकार कर्म मे लिप्त हो जाओ | ईश्वर तुम्हारा कल्याण करेगा |

⧭आपकी समझ मे कुछ आया ? अगर नही समझ आया तो , नासमझ न बनें , कुछ समझने की कोशिश कीजिये , कुछ तो ग्रहण कीजिये |

धन्यवाद

इति श्री

web - gsirg.com

-----------------------------------
13

web - gsirg.com

सीख

बहुत ही शैतान लड़का था वह | दिनभर आवारा लड़कों के साथ इधर-उधर घूमना , बेकार की गप्पे लड़ाना तथा दूसरों को परेशान करना उसका शगल बन चुका था | उससे सारा ही मोहल्ला , यहां तक कि उसके मां-बाप भी लड़के की शैतानियों को लेकर बहुत परेशान रहा करते थे | लड़के के मां बाप उसे समझा-बुझाकर तथा थक-हारकर उससे आजिज आ चुके थे , परंतु उसकी शैतानियां थी , कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी

एक दिन की बात है , लड़के के मां बाप किसी वैवाहिक समारोह में जाने के लिए तैयार हो रहे थे | उसी समय कहीं से शैतानी करके , अस्त-व्यस्त अवस्था में उनका लड़का , घर में नमूदार हुआ | अपने माता पिता को वैवाहिक समारोह में जाने की तैयारी करते देख , वह भी उनके साथ जाने की जिद करने लगा , लेकिन मां-बाप ने उसे अपने साथ ले जाने से साफ मना कर दिया |

अब लड़का समझ गया था कि उसकी शैतानियों के कारण ही उसके मां-बाप उसे अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं हैं |फिर भी वह लड़का अपने प्रयास में लगा रहा , और जाने की लगातार जिद करता रहा | तब उसके मां-बाप ने सोचा कि , हमारे जाने के बाद यह लड़का पता नहीं कौन सी शैतानियां करने लगे ,तथा यह सोच कर कि वह अपने लड़के को शैतानियों के कारण , अपने पड़ोसियों के यहां भी तो नहीं डाल सकते | कोई भी पड़ोसी बड़ी मुश्किल से ही उसको अपने पास रोकने के लिए तैयार होता था | अतः लड़के की मिन्नतें और जिद के आगे झुकते हुए , उन्होंने उसके सामने एक प्रस्ताव रखा कि , वह विवाह समारोह में तो जाएगा परंतु किसी से कुछ बोलेगा नहीं | लड़का इस पर तैयार हो गया |

मां बाप आखिर , मां बाप होते ही हैं | वह लड़के को साथ लेकर विवाह समारोह में शामिल होने चले गए | उस विवाह समारोह में सब कुछ व्यवस्थित ढंग से चल रहा था कि , लड़के को शैतानी सूझी | यहां यह कहावत बिल्कुल सटीक सिद्ध होती है कि , सांप चाहे अपनी केंचुली कितनी ही बार बदल ले , परन्तु सांप सांप ही रहता है | यही लड़के ने भी किया |

उस विवाह समारोह मे शामिल, एक शांत , संभ्रांत रिश्तेदार को , जो पूरी तन्मयता से घर के कामों मे हाथ बंटा रहे थे , की ओर देखकर उस लड़के ने दाएं हाथ की मुट्ठी बांधी तथा दूसरे हाथ से पहले वाले हाथ की कुहनी पकड़कर हिलाते हुए , उन सज्जन की ओर कुछ इशारा किया | बच्चे के संकेत को उन्होंने समझा , कि नहीं समझा , यह तो पता नहीं , परंतु उन्होंने इंकार की मुद्रा मे इधर-उधर हिला दिया |

अब बच्चे ने फिर से दाएं हाथ की तर्जनी और मध्यमा के सिरों को जोड़कर , आंख जैसी आकृति बनाई , और उन सज्जन की ओर इशारा किया | शायद उन सज्जन को फिर से कुछ समझ में नहीं आया | उन्होंने पहले की तरह ही फिर से इनकार में सर हिला दिया | अब तो बच्चे की जिज्ञासा और बढ़ गई |

उसने बाएं हाथ की तर्जनी और अंगूठे से गोल गोल आकृति बनाई और दूसरे हाथ की तर्जनी को बार-बार उस गोले में प्रविष्ट कराते हुए , फिर से उन सज्जन की ओर इशारा किया | अब तो उस लड़के द्वारा की जा रही बार-बार की उद्दंडता से उन सज्जन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया | उन्होंने आव देखा न ताव , तुरंत ही लड़के के पास जाकर उसे पीटना शुरू कर दिया | इससे पूरे समारोह में अफरा तफरी मच गई |

कई समझदार लोगों ने बीच बचाव करके , उन सज्जन को शांत कराया | बहुत पूछने पर उन सज्जन ने बताया कि यह लड़का बार-बार मुझसे भद्दे भद्दे इशारे कर रहा था | जब उन लोगों ने जब लड़के से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा था ? तब उस लड़के ने बताया कि मेरे माता पिताजी ने यहां आने से पहले मुझ से वचन ले लिया था , कि मैं किसी से कुछ नहीं बोलूंगा |


बोलने की मनाही होने के कारण मैंने इन सज्जन से पहले तो इशारे में पूछा कि , क्या वह लड़की के पक्ष से इस समारोह मे शामिल है ? तो इन्होंने मुझसे फिर से नहीं का संकेत किया | तब मैंने फिर से उनसे जानना चाहा कि ,क्या वह लड़के के पक्ष से इस समारोह में शामिल है ?इस पर भी उन्होंने '' न '' का ही संकेत दिया | तब मेरी जिज्ञासा और बढ़ गई और मैंने इन सज्जन से जानना चाहा कि , अगर वह लड़के के पक्ष से समारोह में शामिल नहीं हैं , और लड़की के पक्ष से भी समारोह में शामिल नहीं हैं , तब वह बार-बार घर के अंदर और बाहर क्यों आ जा रहे हैं ? इस पर इन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया , जबकि मेरी कोई गलती नहीं है | अब लोगों की समझ में आया कि , इस गलतफहमी का कारण बच्चे को बोलने से मना करना है |


कुछ समझदार लोगों ने बच्चे को भी समझाया कि , तुम्हारी शैतानियों को केवल तुम्हारे घरवाले ही नजरअंदाज कर सकते हैं , परंतु बाहर के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे | इसलिए तुम जब जब भी किसी के साथ ऐसा व्यवहार करोगे , तब तब तुम्हें ऐसी स्थिति से गुजरना ही पड़ेगा |


पता नहीं इस सीख का उस बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ा कि उसने शैतानी करना बिलकुल ही छोड़ दिया | अब वह एक नेक बच्चा बन चुका था | उस बच्चे के इस बदले व्यवहार से उसके घर और मोहल्ले वाले सभी उससे खुश थे | दोस्तों कभी-कभी सजा मिलने से भी बच्चे सुधर जाते हैं |

धन्यवाद

web - gsirg.com

-------------------------------------------------------------------------------













---------------------------------------------------------------------------------








-------------------------------------
13

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 इलाज ; मोटापा

web - gsirg.com helpsir.blogspot.in इलाज ; मोटापा इस दुनिया में हर एक प्राणी सुगठित , सुंदर और सुडोल तथा मनमोहक शरीर वाला होना चाहता है | इसके लिए वह तरह तरह के व्यायाम करता है | सुडौल शरीर पाने के लिए वह हर व्यक्ति जो मोटापे से परेशान है , प्राणायाम और योग का भी सहारा लेता है | लेकिन उसका वातावरणीय प्रदूषण , अनियमित आहार-विहार उसके शरीर को कहीं ना कहीं से थोड़ा या बहुत बेडौल कुरूप या भद्दा बना ही देते हैं | आदमियों के शरीर में होने वाली इन कमियों मैं एक मोटापा भी है | जिसके कारण व्यक्ति का शरीर बेबी डॉल जैसा दिखाई पड़ने लगता है | बहुत से यत्न और प्रयत्न करने के बाद भी उसे इसमें सफलता नहीं मिल पाती है | वस्तुतः शरीर का मोटा होना उस व्यक्ति के लिए लगभग अभिशाप सा होता है | वसा की आवश्यकता हमारे शरीर के अंगों और प्रत्यंगों को ढकने का कार्य बसा या चर्बी का होता है | जिसकी एक मोटी परत त्वचा के नीचे विद्यमान रहती है | इस चर्बी का काम शरीर को उष्णता प्रदान करना है ...

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

[ j/1 ] बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि

web - gsirg.com बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि यह तो सभी जानते हैं कि जीवन का आखिरी चरण अर्थात बुढ़ापा होना एक शारीरिक प्रक्रिया है | शरीर के बुड्ढे हो जाने पर व्यक्ति की सभी इंद्रियां और अंग प्रत्यंग कमजोर हो जाते हैं | प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन का एक लंबा अनुभव होता है | बुढ़ापे मे आदमी का शरीर अवश्य कमजोर हो जाता है , परन्तु उसका मन कभी कमजोर नहीं हो पाता है | क्योंकि व्यक्ति के मन की कोई उम्र उम्र सीमा नहीं होती है | इसलिए मन सदैव ही जवान बना रहता है | दूसरे शब्दों में इसे इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि मन पर काल का प्रभाव कभी नहीं पड़ता है | मन की अनंत इच्छाएं प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों इच्छाएं करता रहता है , तथा उनकी पूर्ति के लिए आजीवन उसमें संलग्न भी रहता है | पर उसकी यह इच्छाएं केवल और केवल उसकी मृत्यु के बाद ही उसका पीछा छोड़ती है | ऐसी ही अनेकों इच्छाओं में कामेच्छा भी शामिल है | हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख और संपत्ति के साथ साथ कामेच्छा से भी जुड़ा रहना चाहता है | सुख और संपत्ति की इच्छाओं की पूर्ति के बाद अथवा न होने के बाद भी ,व...