सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

[ j/1 ] बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि

web - gsirg.com

बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि

यह तो सभी जानते हैं कि जीवन का आखिरी चरण अर्थात बुढ़ापा होना एक शारीरिक प्रक्रिया है | शरीर के बुड्ढे हो जाने पर व्यक्ति की सभी इंद्रियां और अंग प्रत्यंग कमजोर हो जाते हैं | प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन का एक लंबा अनुभव होता है | बुढ़ापे मे आदमी का शरीर अवश्य कमजोर हो जाता है , परन्तु उसका मन कभी कमजोर नहीं हो पाता है | क्योंकि व्यक्ति के मन की कोई उम्र उम्र सीमा नहीं होती है | इसलिए मन सदैव ही जवान बना रहता है | दूसरे शब्दों में इसे इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि मन पर काल का प्रभाव कभी नहीं पड़ता है |

मन की अनंत इच्छाएं

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों इच्छाएं करता रहता है , तथा उनकी पूर्ति के लिए आजीवन उसमें संलग्न भी रहता है | पर उसकी यह इच्छाएं केवल और केवल उसकी मृत्यु के बाद ही उसका पीछा छोड़ती है | ऐसी ही अनेकों इच्छाओं में कामेच्छा भी शामिल है | हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख और संपत्ति के साथ साथ कामेच्छा से भी जुड़ा रहना चाहता है | सुख और संपत्ति की इच्छाओं की पूर्ति के बाद अथवा न होने के बाद भी ,व्यक्ति की कामेच्छा कभी खत्म नहीं होती है | यही कारण है की उम्र के चौथेपन में भी वह अपनी कामवासना से दूर नहीं रह पाता है | हालांकि इस उम्र में उसके सभी अंग कमजोर होते हैं , और वह अपने जीवनसाथी की इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर पाता है , फिर भी वह अपनी कामवासना की पूर्ति के लिए वह प्रयासरत जरूर रहता है | आज हम आपको एक ऐसी औषधि को बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा बूढ़े भी अपने जीवनसाथी की कामेच्छा की पूर्ति कर सकते हैं | इसऔषधि से वह युवा भी लाभ उठा सकते हैं , जिनकी किसी भी उम्र में काम शक्ति कमजोर पड़ गई हो |

औषधि बनाने की विधि

इस औषधि बनाने के लिए व्यक्ति को बबूल नामक वृक्ष की फलियों की आवश्यकता होती है | बबूल को पंजाबी मे कीकर भी कहते हैं | यह एक प्रचलित नाम है , जिसके कारण इस वृक्ष को पहचानना कोई मुश्किल काम नहीं होता है | इतना अवश्य हो सकता है कि इसकी कच्ची फलियों के लिए लंबा इंतजार करना पड़े , क्योंकि इसमें फूल आने के लगभग 9 माह पश्चात् की औषधि के लिए उपयुक्त फलियां मिल सकती है |

औषधि निर्माण की विधि

यदि आप इस औषधि को बनाना चाहते हैं , तब आपको किसी खादी की दुकान से सफेद खादी का एक कपड़ा लाना पड़ेगा | अब किसी एक एकांत कमरे में जहां कोई आता जाता नहीं हो , उसका चुनाव करें | उस कमरे में लकड़ी की चार खूंटीयां बराबर बराबर दूरी पर जमीन में प्रवेश करा दें | खूंटियों का ऊपरी सिरा जमीन से काफी ऊपर होना चाहिए | अब इन चारों खूंटियों से खादी के कपड़े को मचान की तरह तना हुआ बांध दें | इसके पश्चात आप कीकर ऐसी फलियां ले आए , जिनमें अभी बीज न बना हो | इन फलियों को सिलबट्टे की सहायता से कूट-कूटकर नरम कर ले | अब इसकी थोड़ी सी मात्रा लेकर कड़े हाथों से मसलते हुए फलियों का रस खादी के तने हुए कपड़े पर टपकाना शुरु कर दें | इसी तरह से रोज फलियां लाते रहे , तथा उनका रस खादी के तने हुए कपड़े पर टपकाते रहे | कुछ दिनों के बाद खादी के कपड़े पर इस रस की सूखी हुई मोटी परत बन जाएगी इसको आप सहेज कर रख लें | यही आपकी उपयुक्त औषधि है |

प्रयोग विधि

प्रयोग करने वाले को चाहिए कि वह सुबह उठकर सभी नित्य क्रियाएं करने के पश्चात , लगभग आधा लीटर देसी गाय का दूध उबाले | तत्पश्चात गुनगुना गर्म रहने पर उसमें 1 इंच की वर्गाकार औषधि को दूध में अच्छी तरह से मिला दे | जब औषधि पूर्ण रूप से दूध में मिल जाए , तब उसे गुनगुना ही पी ले | यह प्रयोग लगभग 3 माह तक करना चाहिए |

सावधानियां

औषधि का सेवन प्रारंभ करने से पूर्व रोगी को चाहिए कि वह अपने आमाशय तथा कब्ज को ठीक कर ले | औषधि के सेवन काल में रोगी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए , उसे गंदे और कामुक विचारों और स्त्री प्रसंग से दूर रहना चाहिए | इस समय में खटाई , लाल मिर्च , बासी और तेल से बने खाद्य पदार्थों , गरिष्ठ भोजन , और गुड़ आदि का सेवन पूर्णतयाः वर्जित है | इस काल में दूध घी दही और दूध से बने पदार्थों का प्रचुर मात्रा में सेवन करें | दवा सेवन के 50 मिनट बाद नाश्ता किया जा सकता है नाश्ते में मुनक्का या किशमिश , छुहारे , मिश्री और अन्य मेवे दूध मे डालकर उबालकर गुनगुना रहते हुए खा लिया करें | प्रतिदिन हल्का भोजन करें , तथा शाम को केवल पतली खिचड़ी ही खाए |

औषधि काल पूर्ण होने पर वृद्धों को तथा शक्ति क्षीण युवाओं को अपने अंदर एक 20 वर्ष के युवा के समान काम शक्ति की प्राप्ति हो जाएगी , तथा उसका पारिवारिक जीवन सफल होता जाएगा | जिन पुरुषों की पत्नियां अपने पुरुष की कामेच्छा से तृप्त नहीं हो पाती हैं , वे मन में अनेकों प्रकार के विचार बनाती रहती हैं , कभी-कभी तो तलाक की नौबत भी आ जाती है | इस औषधि के सेवन से ही आदमी को इन भविष्य मे होने वाली इन समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा तथा उसके जीवन में फिर से खुशियों की बौछार हो जाएगी |

जय आयुर्वेद

web - gsirg.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक छिपकली की कहानी

एक प्रेरणादायक कहानी यह सच्ची कहानी हम सभी को आशावान् परोपकारी और कर्मशील बने रहने की शिक्षा एवम् प्रेरणा देती है। जब एक छिपकली कर सकती है, तो हम क्यों नहीं?       [यह जापान म...

दुख की आवश्यकता दुख की आवश्यकता दुख की आवश्यकता

 दुख क्या है ? इस नश्वर संसार के जन्मदाता परमपिता ईश्वर ने अनेकों प्रकार के प्राणियों की रचना की है | इन सभी रचनाओं में मानव को सर्वश्रेष्ठ माना गया है | इस संसार का प्रत्येक मनुष्य अपना जीवन खुशहाल और सुख में बिताना चाहता है , जिसके लिए वह अनेकों प्रकार की प्रयत्न करता रहता है | इसी सुख की प्राप्ति के लिए प्रयास करते हुए उसका संपूर्ण जीवन बीत जाता है | यहां यह तथ्य विचारणीय है कि क्या मनुष्य को अपने जीवन में सुख प्राप्त हो पाते हैं | क्या मनुष्य अपने प्रयासों से ही सुखों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर पाता है | यह एक विचारणीय प्रश्न है | सुख और दुख एक सिक्के के दो पहलू वास्तव में देखा जाए तो प्रत्येक मानव के जीवन में सुख और दुख दोनों निरंतर आते-जाते ही रहते हैं | सुख के बाद दुख और दुख के बाद सुख की पुनरावृत्ति होती ही रहती है | यह प्रकृति का एक सार्वभौमिक सिद्धांत है | अगर किसी को जीवन में केवल सुख ही मिलते रहे , तब हो सकता है कि प्रारंभ में उसे सुखों का आभास ज्यादा हो | परंतु धीरे-धीरे मानव को यह सुख नीरस ही लगने लगेंगे | जिसके कारण उसे सुखों से प्राप्त होने वा...

11 इलाज ; दमा और एलर्जी का समसामयिक कारण

web -  helpsir.blogspot.in  इलाज ; दमा और एलर्जी का समसामयिक कारण मेरे सुविज्ञ पाठकगणों कुछ ऐसी बीमारियाँ  होती है , जो विशेष समय पर ही होती हैं , इन्हे हम बोलचाल की भाषा मे '' समसामयिक बीमारियां  '' कहते हैं जैसे सर्दी जुकाम | ें यह बीमारियों का एक निश्चित समय पर तथा निश्चित वातावरण मे अनायास ही व्यक्ति को अपनी गिरफ्त मे लेकर अपना भयावह स्वरुप  दिखाने लग जाती है | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह गर्मी के दिन है | इस समय सभी किसान भाई अपनी गेहूँ कि फसल तैयार करके अपना गेहूँ घर लाने मे लगे हुए हैं | किसान इस फसल को घर लाने से पहले उसकी कटाई व मड़ाई करते है | मड़ाई के बाद ही किसान को गेहूँ के साथ जानवरों को खिलाने के लिए '' भूसा '' भी मिल जाता है |      यह समय रवी की फसल गेहूँ की कटाई, मड़ाई का हैं | सभी किसान का यह काम जोरों पर है।मड़ाई के कारण चारों ओर '' भूसे '' के छोटे छोटे कण वायुमंडल में प्रचुरता से विद्यमान रहते हैं। इसीतरह धनिया और तिलहन आदि फसलो  के छोटे छोटे कण भी वातावरण मे बहुतायत से फैले हुए होते है...