सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

1 ] इलाज ; आर्थराइटिस पर काबू करें



code - 01



web - gsirg.com

इलाज ; आर्थराइटिस पर काबू करें


आर्थराइटिस एक वायु विकार है जिसकी उतपत्ति तब होती है जब शरीर की गंदगी जब जोड़ो मे जमा होती जाती है | वात रोग अचानक ही नहीं होता है , अपितु इसके पूर्व अनेक तीव्र रोगों की एक अटूट श्रंखला होती है | रोग होने से पूर्व। पीड़ित व्यक्ति को ज्वर जरूर रहता है | इसके अलावा पीड़ित द्वारा भोजन में अम्ल कारक पदार्थों का अधिकता से प्रयोग भी इस रोग के उत्पन्न होने का प्रमुख कारण होता है | अर्थराइटिस की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों के लिए , जाड़े का मौसम अधिक कष्टदाई होता है , इसका कारण है कि यह वही दिन है जब घुटनों और अन्य जोड़ों के दर्द के मामले अधिकता से सामने आते हैं |


रोग होने के फौरी कारण


सर्दियों के दिनों में अचानक घुटनों के दर्द , जोड़ों के दर्द बढ जाने के कई कारण हैं | इन दिनों में जब मौसम का तापमान घटता है तब सामान्य दिनों की तुलना मे शरीर के जोड़ अधिक कठोर हो जाते हैं | इस कठोरता के कारण ही घुटनों में तेज दर्द होता है | जैसे-जैसे वातावरण के तापमान मे व्यापक परिवर्तन होता है , वैसे वैसे सूजन भी बढ़ती जाती है , जिसके कारण आसपास की नसों में घर्षण भी बढ़ता जाता है | यही कारण है कि घुटने मे दर्द और कड़ेपन का एहसास भी धीरे-धीरे बढ़ता रहता है |


दूसरा कारण


अर्थराइटिस के दूसरे कारणों मे थोड़ा-थोड़ा वातावरणीय कारक और थोड़ा थोड़ा मानवीय गतिविधियां शामिल हैं | इन्हेही हम सर्दियों में आर्थराइटिस के बढ़ने के दूसरे कारणों के रूप में जान सकते हैं | सर्दियों के घीरे धीरे बढ़ते रहने के कारण , रोगियों में धीरे-धीरे आलस्य आने लगता है | इसलिए पीड़ित लोग सुबह उठकर टहलना , व्यायाम करना और अन्य शारीरिक गतिविधियां भी कम कर देते हैं , या फिर बंद ही कर देते हैं , या फिर करते ही नही है | जिसके कारण घुटने समेत अन्य जोड़ों का गतिशीलन बंद हो जाता है | परिणामस्वरुप यह स्थिति जोड़ों के लिए समस्या पैदा करने का कारण बन जाती है |


रोकथाम


इस रोग से पीड़ित रोगियों को चाहिए कि वे ऐसी मुद्रा में न रहे , जिन से जोड़ों पर दबाव पड़ता हो जैसे , घुटनों की अर्थराइटिस मे व्यक्ति को चाहिए कि वे जमीन या फर्श पर उकड़ू न बैठें | उन्हें चाहिए कि वह अपने को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त ऊनी कपड़े पहने , ताकि प्रभावित जोड़ ठंड से बचे रहें | पीड़ित व्यक्तियों को चाहिए कि वह अपने प्रतिदिन के व्यायाम में शिथिलता न करें , और न ही झटके से अपनी क्षमता से अधिक बोझ उठाएं | यदि तकलीफ ज्यादा हो तो तुरंत चिकित्सक के पास जाकर इस विषय में उचित सलाह लें , तथा उसके द्वारा बताई गई औषधियों का नियमित रूप से सेवन करें | आमतौर पर रोगी खुद ही अपने दर्द से निजात पाने के लिए अपने आप ही पेनकिलर खरीद लेते हैं , और उनका सेवन करने लग जाते हैं | जिसे अनुचित ही कहा जाना चाहिए | बिना चिकित्सक की सलाह के किसी प्रकार का पेनकिलर प्रयोग न करें |


आयुर्वेदिक चिकित्सा


गठिया के रोगी को चाहिए कि वह अरंड की पौधे को खोज कर , उसकी जड़ को घर लाकर छाया में सुखा ले | पूरी तरह से सूखी हुई जड़ को कूट-पीसकर महीन महीन चूर्ण बना लें | इस चूर्ण की 6 ग्राम मात्रा को दिन मे 3 बार गिलोय के काढ़े के साथ सेवन किया करें |


गिलोय का काढ़ा बनाने की विधि


रोगी को चाहिए कि वह पर्याप्त मात्रा में नीम पर चढ़ी हुई गिलोय को घर ले आए | अब इसकी 20 ग्राम मात्रा लेकर 1/4 लीटर पानी मे उबालना शुरू करे जब पानी उबलते - उबलते 1/4 मात्रा में बचे तब उसे अरंड चूर्ण के साथ सेवन कर ले | यह काढा रोगी को हर बार नया बनाना पड़ता है |



पूरक चिकित्सा


रोगी को चाहिए कि इसके साथ ही पूरक चिकित्सा भी करता रहे | इसके लिए 20 ग्राम नमक , 30 ग्राम अजवाइन , 50 ग्राम सोंठ तथा 120 ग्राम हरड़ को कूट-पीसकर चूर्ण बना लें | इस चूर्ण की 6 ग्राम मात्रा सुबह और शाम , ताजे पानी के साथ सेवन करे | इससे गठिया रोग को ठीक होने में शीघ्रता होती है |


जय आयुर्वेद


web - gsirg.com



विशेष सूचना


मेरे प्रिय पाठको कतिपय कारणों से मैं अपना यह ब्लॉक बेचना चाहता हूं मेरा ब्लॉग gsirg.com को एडिसन अप्रूवल मिल चुका है तथा इस मे भी आने लगी है | खरीदने की इच्छुक लोगों के लिए जीमेल एड्रेस है | scsehgon@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 इलाज ; मोटापा

web - gsirg.com helpsir.blogspot.in इलाज ; मोटापा इस दुनिया में हर एक प्राणी सुगठित , सुंदर और सुडोल तथा मनमोहक शरीर वाला होना चाहता है | इसके लिए वह तरह तरह के व्यायाम करता है | सुडौल शरीर पाने के लिए वह हर व्यक्ति जो मोटापे से परेशान है , प्राणायाम और योग का भी सहारा लेता है | लेकिन उसका वातावरणीय प्रदूषण , अनियमित आहार-विहार उसके शरीर को कहीं ना कहीं से थोड़ा या बहुत बेडौल कुरूप या भद्दा बना ही देते हैं | आदमियों के शरीर में होने वाली इन कमियों मैं एक मोटापा भी है | जिसके कारण व्यक्ति का शरीर बेबी डॉल जैसा दिखाई पड़ने लगता है | बहुत से यत्न और प्रयत्न करने के बाद भी उसे इसमें सफलता नहीं मिल पाती है | वस्तुतः शरीर का मोटा होना उस व्यक्ति के लिए लगभग अभिशाप सा होता है | वसा की आवश्यकता हमारे शरीर के अंगों और प्रत्यंगों को ढकने का कार्य बसा या चर्बी का होता है | जिसकी एक मोटी परत त्वचा के नीचे विद्यमान रहती है | इस चर्बी का काम शरीर को उष्णता प्रदान करना है ...

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

[ j/1 ] बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि

web - gsirg.com बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि यह तो सभी जानते हैं कि जीवन का आखिरी चरण अर्थात बुढ़ापा होना एक शारीरिक प्रक्रिया है | शरीर के बुड्ढे हो जाने पर व्यक्ति की सभी इंद्रियां और अंग प्रत्यंग कमजोर हो जाते हैं | प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन का एक लंबा अनुभव होता है | बुढ़ापे मे आदमी का शरीर अवश्य कमजोर हो जाता है , परन्तु उसका मन कभी कमजोर नहीं हो पाता है | क्योंकि व्यक्ति के मन की कोई उम्र उम्र सीमा नहीं होती है | इसलिए मन सदैव ही जवान बना रहता है | दूसरे शब्दों में इसे इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि मन पर काल का प्रभाव कभी नहीं पड़ता है | मन की अनंत इच्छाएं प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों इच्छाएं करता रहता है , तथा उनकी पूर्ति के लिए आजीवन उसमें संलग्न भी रहता है | पर उसकी यह इच्छाएं केवल और केवल उसकी मृत्यु के बाद ही उसका पीछा छोड़ती है | ऐसी ही अनेकों इच्छाओं में कामेच्छा भी शामिल है | हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख और संपत्ति के साथ साथ कामेच्छा से भी जुड़ा रहना चाहता है | सुख और संपत्ति की इच्छाओं की पूर्ति के बाद अथवा न होने के बाद भी ,व...