सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इलाज ; कठिन रोगों के सरल इलाज

Web - |gsirg.com
इलाज ; कठिन रोगों के सरल इलाज


मेरे विद्वान पाठकगणों आज हम आपको कुछ ऐसे कठिन लोगों की चिकित्सा करने के सरल उपाय बताने जा रहे हैं | जिसको जानकर आप आसानी से उन परेशानियों को दूर कर सकते हैं | यहां पर आज हम कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे , जिनका उपायोग करके आप आसानी से आसपास की चीजों से ही सफलतापूर्वक कर सकते हैं | अपनी परेशानी दूर करने के साथ ही आप , अपने परिचितों का भी आसानी से इलाज कर सकते हैं |

होठों का फटना


सर्दियों में अक्सर लोगों के होठ वातावरण की नमी के कारण फटने लगते हैं | तथा होंठों के दो फटे स्थानों के बीच पपड़ी पड़ जाती है | जिसे लोग प्रायः दांतो से कुतरते रहते हैं | ऐसा करने से उनकी परेशानी घटने के स्थान पर बढ़ती ही चली जाती है | इसके उपचार के लिए आप यह तरीका अपनाएं |
उपचार
आप सभी से एक छोटी सी शीशी का प्रबंध करें और उसमें सरसों का तेल भर ले | इस बात का ध्यान रखें कि व्यापारिक सरसों का तेल प्रयोग न करें , केवल विश्वसनीय जगह से कोल्हू से पेर कर निकाला हुआ तेल ही उपयोग में लायें | तेल को इस शीशी में भरने के बाद इसे सुटक्षित रखें |
सुबह प्रातः उठकर नित्य क्रिया से निवृत होकर नहाने से पहले अपने हाथ की तर्जनी उंगली को इस तेल में डुबोकर , उंगली पर लगा हुआ तेल अपनी नाभि में लगाएं | इस शीशी को हरदम अपने पास ही रखें | दिन में तीन चार बार या जितनी बार हो सके इस तेल को नाभि पर लगाया करें | लगभग 3 या 4 दिन के बाद आपके होठों की खुश्की दूर होनी शुरू हो जाएगी , और इसके नियमित रूप से लगते रहने से धीरे-धीरेहोंठ फटना बिल्कुल ही बंद हो जाएंगे | शीशी अगर 3 से 5 मिली की है तो उसे आपको अपने पास रखने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी | यह इलाज किसी भी लिप ऑइंटमेंट से कई गुना बेहतर है | और शीशी छोटी हो तो पास रखने में भी सुविधा रहती है |


हृदय रोग जड़ मूल से खत्म


विश्व के कठिनतम रोगों में इस रोग का स्थान है | इस बीमारी से ग्रस्त प्राणी अगर सावधानी नहीं बरतता है , तब उसे अपना जीवन पूर्ण करने से पहले ही स्वर्गवासी होना पड़ सकता है | हम आपको एक ऐसा इलाज बता रहे हैं , जिसका प्रयोग करने से आपका हृदय रोग जड़ से खत्म हो जाएगा |

उपचार


आप कहीं से कुछ साबुत काली उड़द तथा इतना ही शुद्ध गुग्गुल और इतना ही एरंड तेल और मक्खन इकट्ठा कर ले | जिस दिन से इलाज प्रारंभ करें उसके 1 दिन पहले, 12 ग्राम काली साबुत उड़द किसी कांच के गिलास में डाल दे | अब इस गिलास को गर्म पानी से भर दें | दूसरे दिन प्रातः काल गिलास से उड़द के निकाल कर उन का छिलका दूर कर ले | इसके पश्चात छिलका उतारे हुए काली उड़द के दानों को साफ सिलबट्टे पर पीस कर , उसकी लुगदी या पेस्ट बना लें | अब इस पेस्ट में 12 ग्राम शुद्ध गुग्गुल का चूर्ण भी अच्छी तरह मिला लें | अब इस मिश्रण को किसी खरल में डालकर 12 ग्राम कैस्टर आयल और 12 ग्राम ही गाय के दूध से बने मक्खन को मिलाकर अच्छी तरह से खरल करें | इसको खरल करने में काफी समय लगेगा | जब सब चीजें एकजान हो जाएं तब इन्हें सुरक्षित रख लें | इस तरह से आपकी औषधि तैयार हो जाएगी |
आप जब सुबह सुबह स्नान करें , उसके तुरन्त बाद ही इस औषधि का प्रयोग करना होता है | स्नान करने के पश्चात शरीर को किसी तौलिए या साफ कपड़े से सारे शरीर को पोंछ डालें | अब पहले से तैयार औषधि को छाती और पेट तथा आसपास के क्षेत्रों पर मल दें | इसके बाद 3 या 4 घंटे के लिए लेट जाएं | इस दौरान आप उठ, बैठ सकते हैं , और हल्के काम भी कर सकते हैं | जब लेप पूरी तरह से सूख जाए , तब फिर से स्नान कर ले |
इस प्रयोग को हर महीने लगभग 7 दिन प्रयोग करें | कुछ महीनों के बाद अगर आप परीक्षण कराएंगे , तो पाएंगे कि आपका ह्रदय रोग मिट चुका है | दोस्तों है ना असाध्य बीमारी का सरल और आसान उपाय , वह भी बहुत किफायती | इसलिए इस उपचार को अपनाएं , और हृदय रोग से छुटकारा पाएं |

बैठे हुए गले का एक ही खुराक में इलाज

किसी कारण से लगातार तेज आवाज में बोलते रहने से लोगों का गला बैठ जाता है | जिसके कारण उनकी आवाज साफ साफ नहीं निकल पाती है | इस परेशानी से दो चार होने वाला व्यक्ति , कई कई दिनों तक साफ आवाज में बात नहीं कर पाता है | यह परेशानी ज्यादातर नाटक के कलाकारों , गायको , भाषण देने वालों को अक्सर हो जाया करती है | इसके लिए हम आप को एक परीक्षित इलाज बताने जा रहे हैं | जिसकी मात्र एक ही खुराक में आपका बैठा हुआ गला बिल्कुल ठीक हो जाएगा |

उपचार

इस अनोखी दवा के लिए आपको पान के पत्ते , जिनमें डंडी भी लगी हो पांच नग इककट्ठा करें | इसके अलावा लगभग डेढ़ साल पुराना सौ ग्राम गुड़ का भी इन्तजाम कर लें | गुड़ डेढ़ साल से कम पुराना न हो | इस औषधि के लिए देसी बंगला पान के ऐसे ही पत्ते लेने होते हैं | यह पत्ता मोड़ने पर टूटता नहीं है | उपरोक्त औषधि बनाने के लिए ऐसे ही पान के पत्तों की आवश्यकता होती है |
अब हम आपको औषधि बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं | सबसे पहले आप पान के पत्तों को किसी साफ सिलबट्टे पर पानी डालकर खूब महीन महीन पीस डालें | जब पत्ते खूब महीन पीस जाएं , तब आखरी बार में गुड़ डालकर भी एक बार पीस डालें | अब इस मिश्रण को 1 लीटर साफ पानी में डालकर , किसी लकड़ी की सहायता से पानी में मिला दे | इससे एक प्रकार का शरबत तैयार हो जाएगा | अब इस शर्बत को किसी पात्र में डालकर उबालना शुरू करें | जब पानी 200 ग्राम बचे , तब उबालना बंद कर दें , और ठंडा करके साफ बोतल में भर ले |
रात को जब सोने जाएं तब खाना खाने के लगभग 50 मिनट बाद बोतल में बंद औषध की एक तोला मात्रा पीकर सो जाएं | दोस्तों विश्वास करें , सुबह आपका गला खुल जाएगा और आपकी आवाज भी साफ साफ निकलने लगेगी | है ना अजब बीमारी का गजब इलाज |
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही | आगे भी हम जब मौका मिलेगा तब फिर किसी दिन इसी प्रकार से इसी तरह की कठिन बीमारियों के सरल इलाज आपको बताएंगे तब तक के लिए , धन्यवाद प्रणाम नमस्कार |

जय आयुर्वेद

Web - gsirg.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता की प्रसन्नता से मिलती है मुक्ति

web - GSirg.com माता की प्रसन्नता से मिलती है मुक्ति मां भगवती की लीला कथा के अनुकरण से शिवसाधक को कई प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त होती हैं , जैसे शक्ति , भक्ति और मुक्ति आदि | माता की लीला कथा का पाठ करने से ही शक्ति के नए नए आयाम खुलते हैं | यह एक अनुभव की बात है | आदिकाल से ही माता के भक्तजन इस अनुभव को प्राप्त करते रहे हैं , और आगे भी प्राप्त करते रहेंगे | भक्तों का ऐसा मानना है , कि शक्ति प्राप्त का इससे सहज उपाय अन्य कोई नहीं है | इसके लिए दुर्गा सप्तशती की पावन कथा का अनुसरण करना होता है , जो लोग धर्म के मर्मज्ञ हैं तथा जिनके पास दृष्टि है केवल वही लोग इस सत्य को सहज रूप में देख सकते हैं | ----------------------------------------------------------------------- ------------------------------------------------------------------------ दुर्गा सप्तशती का पाठ माता की भक्ति करने वालों के जानकारों का विचार है , कि माता की शक्ति प्राप्त का साधन , पवित्र भाव से दुर्गा सप्तशती के पावन पाठ करने पर ही प्राप्त हो सकता है | इस पवित्र और शक्ति दाता पावन कथा

दुख की आवश्यकता दुख की आवश्यकता दुख की आवश्यकता

 दुख क्या है ? इस नश्वर संसार के जन्मदाता परमपिता ईश्वर ने अनेकों प्रकार के प्राणियों की रचना की है | इन सभी रचनाओं में मानव को सर्वश्रेष्ठ माना गया है | इस संसार का प्रत्येक मनुष्य अपना जीवन खुशहाल और सुख में बिताना चाहता है , जिसके लिए वह अनेकों प्रकार की प्रयत्न करता रहता है | इसी सुख की प्राप्ति के लिए प्रयास करते हुए उसका संपूर्ण जीवन बीत जाता है | यहां यह तथ्य विचारणीय है कि क्या मनुष्य को अपने जीवन में सुख प्राप्त हो पाते हैं | क्या मनुष्य अपने प्रयासों से ही सुखों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर पाता है | यह एक विचारणीय प्रश्न है | सुख और दुख एक सिक्के के दो पहलू वास्तव में देखा जाए तो प्रत्येक मानव के जीवन में सुख और दुख दोनों निरंतर आते-जाते ही रहते हैं | सुख के बाद दुख और दुख के बाद सुख की पुनरावृत्ति होती ही रहती है | यह प्रकृति का एक सार्वभौमिक सिद्धांत है | अगर किसी को जीवन में केवल सुख ही मिलते रहे , तब हो सकता है कि प्रारंभ में उसे सुखों का आभास ज्यादा हो | परंतु धीरे-धीरे मानव को यह सुख नीरस ही लगने लगेंगे | जिसके कारण उसे सुखों से प्राप्त होने वाला आ

[ 1 ] धर्म ; मानवप्रकृति के तीन गुण

code - 01 web - gsirg.com धर्म ; मानवप्रकृति के तीन गुण संसार में जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी के माता-पिता तो अवश्य होते हैं | परंतु धार्मिक विचारकों के अनुसार उनके माता-पिता , जगत जननी और परमपिता परमेश्वर ही होते हैं | इस संबंध में यह तो सभी जानते हैं कि ,जिस प्रकार इंसान का पुत्र इंसान ही बनता है , राक्षस नहीं | इसी प्रकार शेर का बच्चा शेर ही होता है , बकरी नहीं | क्योंकि उनमें उन्हीं का अंश समाया होता है | ठीक इसी प्रकार जब दुनिया के समस्त प्राणी परमपिता परमेश्वर की संतान हैं , तब तो इस संसार के प्रत्येक प्राणी में ईश्वर का अंश विद्यमान होना चाहिए | आत्मा का अंशरूप होने के कारण , सभी में परमात्मा से एकाकार होने की क्षमता व संभावना होती है | क्योंकि मनुष्य की जीवात्मा, आत्मा की उत्तराधिकारी है , इसलिए उससे प्रेम रखने वाला दिव्यता के शिखर पर न पहुंचे , ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है | यह जरूर है कि , संसार के मायाजाल में फँसे रहने के कारण मानव इस शाश्वत सत्य को न समझने की भूल कर जाता है , और स्वयं को मरणधर्मा शरीर मानने लगता है | जीव आत्मा अविनाशी है मानव शरीर में