सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धर्म ; मंत्रों में है अद्भुत शक्तियां

धर्म ; मंत्रों में है अद्भुत शक्तियां
----------------------------------------------
web - gsirg.com
helpsir.bligspot.in
10 - 04 - 2018
------------------------------------------------------------------------
हमारे प्राचीन ऋषि मुनि अनेक मंत्रों की जानकार थे , वह मंत्रों की सहायता से आश्चर्यजनक परोपकारी और जनहित के कार्य किया करते थे | आज इसी संबंध में हम कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे | मंत्रों की शक्ति भौतिक शक्तियों से बढ़कर सूक्ष्म और सामर्थ्यवान होती है | यही कारण रहा है कि प्राचीन काल के ऋषियों मनीषियों और योगियों आदि ने मंत्रों की शक्तियों से पृथ्वी लोक , देवलोक और ब्रह्मांड की अनंत शक्तियों पर विजय पाई थी |

मंत्रों का व्यापक प्रभाव और सामर्थ्य

मंत्रों में अनेकों प्रभावी तथा सामर्थ्यवान शक्तियां निहित है | यही कारण है कि , प्राचीन काल के ऋषि मुनि मंत्रों के उपयोग से ही अपनी इच्छा के अनुसार किसी पदार्थ का स्थानांतरण कर सकते थे | मंत्रों की शक्ति आज भी विद्यमान है | अगर आज भी कोई व्यक्ति मंत्रों की स्थिति को अपने अंदर समाहित कर लेता है , तब उसको अनेक सामर्थ्यवान शक्तियां मिल जाती हैं , जिससे वह अपनी इच्छा अनुसार जनहित के अनेकों कार्य कर सकता है | उसके अंदर पदार्थों को ऊर्जा में और ऊर्जा को पदार्थों में बदलने की अदभुत शक्ति प्राप्त हो जाती है | हम प्राचीन काल से ही श्राप और वरदान 2 शब्द सुनते आए हैं | यह दोनों ही शब्द मंत्र के ही अनुदान हैं | आज भी लोग मंत्र की शक्ति से बिच्छू ,सांप आदि आज के काटने और अनेको बीमारियों का इलाज मंत्रों से करके पीड़ित रोगी का इलाज किया कर उसे ठीक किया करते हैं | इसके अलावा भी कई अन्य रोगों के इलाज मंत्र शक्ति के द्वारा आज भी किए जा रहे हैं |

मंत्रों के आश्चर्यजनक प्रभाव

मंत्रशक्ति का ज्ञाता कोई भी व्यक्ति रोगियों को ठीक तो कर ही देता है , इसके अलावा वह दूर , बहुत दूर हो रहे क्रियाकलापों को भी मंत्र शक्ति से जान लेता है | अंतरिक्ष में स्थित समस्त ग्रह नक्षत्रों की जानकारी मंत्रों के द्वारा प्राप्त की जा सकती है | इसके अलावा मानवीय काया में समाहित शक्तियों का ज्ञान व नियमन मंत्र शास्त्र से ही संभव है | इसी का परिणाम है कि भारतीय तत्व दर्शन में मंत्र शक्ति पर जितने प्रयोग किए गए हैं या आज भी अल्प रूप में किए जा रहे हैं , उतने शोध किसी अन्य विषय पर नहीं हुए है |

किस प्रकार कार्य करती हैं मंत्र शक्तियां

हमारे देश तथा अन्य देशों में भी मंत्रों के विषय में अनुसंधान हो रहे हैं | अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार मंत्र शक्तियों से भारी पत्थरों पर ध्वनि तरंगों को केंद्रीभूत करके उनके आसपास कम दबाव वाला क्षेत्र [ लो प्रेशर जोन ] का निर्माण किया जाता है | इस '' लो प्रेशर जोन '' के कारण पत्थर के नीचे का वायुमंडलीय दबाव उसे ऊपर उठा देता है , इसके उदाहरण तिब्बत के अनेकों मठों के निर्माण में वह किया गया है , ऐसा माना जाता है | ऐसा माना जाता है कि '' पेरू '' नामक देश में स्थित '' माचू पिचू '' जो एक प्राचीन शहर है , इसका निर्माण भी इसी प्रक्रिया के अनुसार किया गया है | इससे इस धारणा को बल मिलता है कि मंत्रों की शक्ति के प्रभाव से न केवल सूक्ष्म बल्कि अनेकों बड़े-बड़े परिवर्तन आसानी से किए जा सकते हैं |

मंत्र ज्ञानियों का विचार

मंत्र मंत्र ज्ञानियों का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति एक ही मंत्र की बार-बार पुनरावृति करता रहे , ऐसा करते रहने पर , उच्चारण करने वाले व्यक्ति के बाहरी और भीतरी वातावरण में एक प्रकार का शून्य गुरुत्वाकर्षण पैदा हो जाता है | जिसके कारण मन में स्थित बाहरी और भीतरी कलुषित कलिमाओं का एक प्रकार का जो दबाव , समूची काया को दबाए हुए था , उससे उसे मुक्ति मिल जाती है | इन त्रुटिपूर्ण कलिमाओं का अवांछित दबाव जब मन से हट जाता है , तब उस व्यक्ति के शरीर में स्थित सूक्ष्म चेतन शक्तियां ऊर्ध्वमुखी हो जाती हैं | यह शक्तियां धीरे-धीरे विकसित होकर परम उच्चता तक पहुंच जाती हैं | जिसके कारण सामान्य दिखने वाला व्यक्ति भी महामानव या सिद्धपुरुष प्रकार प्राणी बन जाता है |
इंफ्रासोनिक स्तर की सूक्ष्म ध्वनियों से सम्भव है

शोधकर्ताओं ने तिब्बत के मठ वासियों का उदाहरण देते हुए बताया कि ध्वनियों के माध्यम से वह लोग किस तरह से जमीन पर स्थित बड़ी-बड़ी पत्थर की शिलाओं को हवा में ऊपर उठा कर मठों का निर्माण किया करते थे | ऐसा करते समय वे मठ से काफी दूर , डेढ़ मीटर आयत के भारी पत्थरों को वहां के भारवाहक पशु '' याक '' द्वारा ढ़ोकर पठारी क्षेत्र में इकट्ठा कर लिया करते थे | बाद में उन पत्थरों को एक कटोरे के आकार में बना लेते थे | यह पूरा आकार भवन से दूर बनाया जाता था , तथा इसके कुछ पीछे इसी आकार में बहुत से मठवासी विभिन्न वाद्य यंत्रों को लेकर पुरोहितों और संगीतज्ञों के साथ इन पत्थरों को घेर लेते थे | इसके बाद प्रधान पुरोहित का आदेश मिलते ही संगीत प्रारंभ किया जाता था , तदुपरांत काफी वजनी ध्वनिविस्तारक ड्रमों को पीटा जाता था | इससे कुछ ऐसी ध्वनियाँ निकलती थी कि , पर्वत शिलाओं का गुरुत्वाकर्षण बल और वायुमंडलीय दबाव कम होने लगता था | जिसके प्रभाव से पत्थर हवा में उठने लगते थे , बाद में इन शिलाओं को उठाकर दूरी पर स्थित भवन के ऊपर स्थापित कर दिया जाता था | प्राचीन काल में लोगों को मंत्रों का ज्ञान बहुत अधिक था , लेकिन धीरे-धीरे लोगों की रुचि इस ऒर कम होती गई , या जो भी कारण बने हों मंत्र शक्तियों को कुछ ही लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता रहा | आज स्थिति यह है कि कुछ ही मंत्र शेष बचे हैं फिर भी इन मंत्रों में आश्चर्यजनक शक्तियां अभी भी विद्यमान हैं जिनसे असम्भव लगने वाले कार्यों को आज भी आसानी से किया जा सकता है | उपरोक्त जानकारी के उपरान्त मंत्रों मे अनेकों छिपी आश्चर्यजनक शक्तियां निहित हैं , इसको मानना ही पड़ता है |

इति श्री

web - gsirg.com
helpsir.bligspot.in

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 इलाज ; मोटापा

web - gsirg.com helpsir.blogspot.in इलाज ; मोटापा इस दुनिया में हर एक प्राणी सुगठित , सुंदर और सुडोल तथा मनमोहक शरीर वाला होना चाहता है | इसके लिए वह तरह तरह के व्यायाम करता है | सुडौल शरीर पाने के लिए वह हर व्यक्ति जो मोटापे से परेशान है , प्राणायाम और योग का भी सहारा लेता है | लेकिन उसका वातावरणीय प्रदूषण , अनियमित आहार-विहार उसके शरीर को कहीं ना कहीं से थोड़ा या बहुत बेडौल कुरूप या भद्दा बना ही देते हैं | आदमियों के शरीर में होने वाली इन कमियों मैं एक मोटापा भी है | जिसके कारण व्यक्ति का शरीर बेबी डॉल जैसा दिखाई पड़ने लगता है | बहुत से यत्न और प्रयत्न करने के बाद भी उसे इसमें सफलता नहीं मिल पाती है | वस्तुतः शरीर का मोटा होना उस व्यक्ति के लिए लगभग अभिशाप सा होता है | वसा की आवश्यकता हमारे शरीर के अंगों और प्रत्यंगों को ढकने का कार्य बसा या चर्बी का होता है | जिसकी एक मोटी परत त्वचा के नीचे विद्यमान रहती है | इस चर्बी का काम शरीर को उष्णता प्रदान करना है ...

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

[ j/1 ] बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि

web - gsirg.com बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि यह तो सभी जानते हैं कि जीवन का आखिरी चरण अर्थात बुढ़ापा होना एक शारीरिक प्रक्रिया है | शरीर के बुड्ढे हो जाने पर व्यक्ति की सभी इंद्रियां और अंग प्रत्यंग कमजोर हो जाते हैं | प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन का एक लंबा अनुभव होता है | बुढ़ापे मे आदमी का शरीर अवश्य कमजोर हो जाता है , परन्तु उसका मन कभी कमजोर नहीं हो पाता है | क्योंकि व्यक्ति के मन की कोई उम्र उम्र सीमा नहीं होती है | इसलिए मन सदैव ही जवान बना रहता है | दूसरे शब्दों में इसे इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि मन पर काल का प्रभाव कभी नहीं पड़ता है | मन की अनंत इच्छाएं प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों इच्छाएं करता रहता है , तथा उनकी पूर्ति के लिए आजीवन उसमें संलग्न भी रहता है | पर उसकी यह इच्छाएं केवल और केवल उसकी मृत्यु के बाद ही उसका पीछा छोड़ती है | ऐसी ही अनेकों इच्छाओं में कामेच्छा भी शामिल है | हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख और संपत्ति के साथ साथ कामेच्छा से भी जुड़ा रहना चाहता है | सुख और संपत्ति की इच्छाओं की पूर्ति के बाद अथवा न होने के बाद भी ,व...