सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इलाज ; बालों को आजीवन काला रखने का आश्चर्यजनक नुस्खा [ 27 ]

Web - gsirg.com


बालों को आजीवन काला रखने का आश्चर्यजनक नुस्खा

आजकल दूषित खानपान और बालों के दूषित पोषण के कारण प्रायः कम उम्र में ही बच्चों के बाल सफेद हो जाते हैं | जिसके कारण बच्चों , किशोरों और युवाओं को एक प्रकार की हीन भावना बनी रहती है। इसका कारण है कि , कि वे हरसमय दूसरों के काले काले बालों से अपने सफेद बालों की तुलना करते रहते हैं। वास्तव में आधुनिक समय में बालों को काला करने का शौक इतना ज्यादा बढ़ गया है | आजकल बाजार में बाल काला करने वाली अनेको औषधियां आ गई हैं। जिनको व्यापारी धड़ल्ले से बेच रहे हैं। फलस्वरूप बहुत से लोग लुट रहे हैं। हमारे द्वारा यह विचार व्यक्त करने का यह अर्थ नहीं है , कि सभी उत्पाद झूठे हैं। किंतु प्रयोग में जब केवल एक उत्पाद झूठा निकल जाता है , तो अन्य उत्पादों पर संदेह की स्थिति बनी ही रहती है। बाजार में अनेक प्रकार के तेल , क्रीम और अर्क और अन्य उत्पाद अनेकों नामों से बिकते हैं। इनमें से कुछ की प्रामाणिकता तो उपलब्ध है , परंतु कुछ उत्पाद अपने उद्देश्य की पूर्ति करने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाते हैं। इसका कारण है कुछ लोग ईमानदारी से तो काम करते हैं , परंतु कुछ धन लोलुप , कम खर्च करके ज्यादा कमाने के लालच में , ग्राहक की जेब काट लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं , जिससे आपके बाल आबनूस जैसे काले हो जाएंगे। शर्त यह है कि , आप इसे अपनी निगरानी में ही बनवाएं या बनाएं।
नुस्खे में प्रयोग होने वाली सामग्री
[ १ ] खेत की चिकनी और काली मिट्टी का चूर्ण 300 किलोग्राम।
[ २ ] लोहे का चूर्ण 6 किलोग्राम।
[ ३ ] त्रिफला त्वक 1200 ग्राम।
[ ४ ] बकरी की मींगनी 35 किलो।
[ ५ ] सफेद फूल वाले भांगरे का पंचांग 30 किलो।
इकट्ठा करना पड़ता है इसके अलावा माईबाड़ी , माजूफल , अनार का छिलका , नीम के पत्ते और वसमा के पत्ते , प्रत्येक की 725 ग्राम मात्रा भी एकत्र करनी पड़ती है।
नुस्खा बनाने की तैयारी
सबसे पहले माईबाड़ी , माजूफल , नीम के पत्ते वसमा के पत्ते तथा अनार के छिलके को अलग-अलग किसी हमामदस्ते में कूटकर महीन चूर्ण बना लें। इसके बाद किसी चलनी से सभी औषधियों को एक जान कर लेते हैं। इसके लिए किसी समतल जगह पर सभी चूर्ण एक साथ रख दें। फिर उन्हें मिलाने लगे। जब सभी चूर्ण एक दूसरे में मिल जाए। उसके बाद फिर से एक बार सभी को इकट्ठा करके , मिलाना शुरू करें। ऐसा लगभग 5 बार करें। इससे सभी पदार्थ ठीक से एक दूसरे में ठीक से मिल जाएंगे। बनाने की विधि
महीन चूर्ण बनी सभी चीजों को खेत की काली मिट्टी के चूर्ण में ठीक से मिला दे। इसके बाद सीमेंट का एक इतना बड़ा हौज या नांद लें जिसमें यह सभी मैटीरियल भरा जा सके। इसके उपरान्त भी काफी खाली जगह शेष रहे। इसके बाद इस हौज में सभी चीजें डाल कर इतना पानी भर दे , कि मिट्टी नम हो जाए। इसके बाद इस हौज को घास फूस से ढककर छोड़ दें। जब भी आपको लगे कि इसकी नमी कम पड़ गई है , तो सा थोड़ा सा पानी डाल दिया करें। इससे उसमे गीलापन बना रह्र्गा। कुछ दिनों के बाद सभी चीजें सड़कर अच्छी कम्पोस्ट खाद बन जाएंगी | इसकी पहचान यह है इसमें से अमोनिया की सी गंध आने लगेगी | खाद बन जाने के बाद इस खाद को कई लकड़ी के बड़े-बड़े गमलों में भर दे | अब इन गमलों में अच्छी किस्म के मेथी के और प्याज के बीजों की बुवाई कर दें | और आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर इन गमलों में पानी डालते रहें। ताकि मेथी और प्याज के मुझे अच्छी उपज दे सकें।
सावधानी
इतना ध्यान रखें कि गमलों में पानी डालते समय उतना ही पानी डालें , जितना पानी गमलों में ही रह जाए | पानी की एक भी बूंद गमलों से बाहर नहीं जानी चाहिए। अगर पानी गमलों से बाहर चला गया। तो स्पष्ट रुप से जान लीजिए कि औषधि की गुणवत्ता में कमी आ गई है। इसलिए पानी की मात्रा का विशेष ध्यान रखें , अन्यथा की स्थिति में औषधि कम प्रभावशाली बनेगी।
प्रयोग विधि
जब प्याज और मेथी के पौधे खाने लायक हो जाएं , तब से प्रतिदिन 60 और मेथी तथा 60 ग्राम प्याज को दाल , भाजी या साग के साथ खाया करें। उपरोक्त औषधि का सेवन आप लगभग 3 माह तक करते रहे। यह एक आयुर्वेदिक औषधि है , जिसको अगर ज्यादा दिन भी खाएं तो कोई हानि नहीं है।
सेवन काल में पथ्य
जिस समय आप इस औषधि का सेवन कर रहे हो , उस समय दही और छाछ का खूब प्रयोग करें। फलो में आम , टमाटर , काली गाजर , सेब और अनार आदि का भरपूर उपयोग करें। इसके अलावा चना, मटर , गोभी , शलजम और सरसों का साग भी प्रयोग करें। आप अपने विवेक से उस मौसम के फलो , पत्तों और सब्जियों का उपयोग कर सकते हैं।
पूरक चिकित्सा
जिस समय आप इस औषधि का सेवन कर रहे हो , उस समय अनार , अखरोट या भांगरे के पत्ते जो भी आसानी से उपलब्ध हो , उन्हें पीसकर सप्ताह में एक बार बालों में लगाया करें। इस औषधि को 3 माह तक नियमित प्रयोग करने के बाद आप देखेंगे , कि आप के बाल पूरी तरह से बिल्कुल काले हो गए हैं | आपको कहीं भी ढूंढने से एक भी सफेद बाल नहीं मिलेगा | एक ऐसा अनुभूत योग है , जिसका एक बार प्रयोग कर लेने से आपके जीवन में कभी भी आपके बाल सफेद नहीं होंगे। आजीवन बालों को काला करने का कोई भी उपाय विदेशी चिकित्सा पद्धतियों में नहीं है , जैसा कि आयुर्वेद में है। आप भी इसका का लाभ उठाएं और आयुर्वेद के गुण अपने परिचितों तथा अन्यो को भी बताएं , जिससे वह लोग भी आपकी जानकारी का पूरा लाभ उठा सकें।
जय आयुर्वेद

Web = gsirg.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 इलाज ; मोटापा

web - gsirg.com helpsir.blogspot.in इलाज ; मोटापा इस दुनिया में हर एक प्राणी सुगठित , सुंदर और सुडोल तथा मनमोहक शरीर वाला होना चाहता है | इसके लिए वह तरह तरह के व्यायाम करता है | सुडौल शरीर पाने के लिए वह हर व्यक्ति जो मोटापे से परेशान है , प्राणायाम और योग का भी सहारा लेता है | लेकिन उसका वातावरणीय प्रदूषण , अनियमित आहार-विहार उसके शरीर को कहीं ना कहीं से थोड़ा या बहुत बेडौल कुरूप या भद्दा बना ही देते हैं | आदमियों के शरीर में होने वाली इन कमियों मैं एक मोटापा भी है | जिसके कारण व्यक्ति का शरीर बेबी डॉल जैसा दिखाई पड़ने लगता है | बहुत से यत्न और प्रयत्न करने के बाद भी उसे इसमें सफलता नहीं मिल पाती है | वस्तुतः शरीर का मोटा होना उस व्यक्ति के लिए लगभग अभिशाप सा होता है | वसा की आवश्यकता हमारे शरीर के अंगों और प्रत्यंगों को ढकने का कार्य बसा या चर्बी का होता है | जिसकी एक मोटी परत त्वचा के नीचे विद्यमान रहती है | इस चर्बी का काम शरीर को उष्णता प्रदान करना है ...

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

[ j/1 ] बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि

web - gsirg.com बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि यह तो सभी जानते हैं कि जीवन का आखिरी चरण अर्थात बुढ़ापा होना एक शारीरिक प्रक्रिया है | शरीर के बुड्ढे हो जाने पर व्यक्ति की सभी इंद्रियां और अंग प्रत्यंग कमजोर हो जाते हैं | प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन का एक लंबा अनुभव होता है | बुढ़ापे मे आदमी का शरीर अवश्य कमजोर हो जाता है , परन्तु उसका मन कभी कमजोर नहीं हो पाता है | क्योंकि व्यक्ति के मन की कोई उम्र उम्र सीमा नहीं होती है | इसलिए मन सदैव ही जवान बना रहता है | दूसरे शब्दों में इसे इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि मन पर काल का प्रभाव कभी नहीं पड़ता है | मन की अनंत इच्छाएं प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों इच्छाएं करता रहता है , तथा उनकी पूर्ति के लिए आजीवन उसमें संलग्न भी रहता है | पर उसकी यह इच्छाएं केवल और केवल उसकी मृत्यु के बाद ही उसका पीछा छोड़ती है | ऐसी ही अनेकों इच्छाओं में कामेच्छा भी शामिल है | हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख और संपत्ति के साथ साथ कामेच्छा से भी जुड़ा रहना चाहता है | सुख और संपत्ति की इच्छाओं की पूर्ति के बाद अथवा न होने के बाद भी ,व...