सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

[ M 14 ] हृदय रोग और पागलपन कारण और उपचार [ भाग एक ]

web - gsirg.com
[ M ] हृदय रोग और पागलपन : कारण और उपचार [ भाग एक ]
मानव शरीर के समस्त महत्वपूर्ण अंगों में हृदय सर्वश्रेष्ठ अंग है इसको सब अंगों का राजा कहा जा सकता है आदमी के शरीर का यह अंग जितना ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है उतना ही जटिल इसकी बीमारियां भी हैं इसकी बीमारियों को ठीक करने के लिए चिकित्सक लोग प्रायः मूल्यवान औषधियों का ही प्रयोग करते हैं जैसे मोती स्वर्ण भस्म जवाहर मोहरा आदि क्योंकि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है इसलिए यहां की अधिसंख्य जनता के पास इतना अधिक पैसा नहीं होता है कि वह महंगा इलाज करा सके परंतु हमारे देश पर प्रकृति माता इतनी दयालु है , कि उन्होंने गरीबों के लिए ऐसी ऐसी विभिन्न वनस्पतियां पैदा कर दी हैं जिनसे वे लोग आसानी से कठिन रोगों से मुक्ति पा जाते हैं |

हृदय रोग का कारण

लोगों में हृदय रोग होने का प्रमुख कारण खानपान में गड़बड़ी अनुचित आहार विहार और प्रदूषित वातावरण जिम्मेदार हैं इसके लिए कुछ हद तक इस रोग के रोगी इस रोग के होने के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं उनके कुछ ऐसे क्रियाकलाप भी होते हैं जो उन्हें हृदय रोगी तथा पागलपन जैसे रोगों को अपने पास बुला लेते हैं जैसे धूल और गंदगी वाले कारखानों में काम करना बीड़ी सिगरेट और पान मसाला आदि के कारखानों में काम करने वाले लोग इन बीमारियों के शिकार हो जाते हैं लोगों का तनाव ग्रह कलह और मदिरापान आदि भी ऐसे कारण हैं जो इन बीमारियों को मानव शरीर में आमंत्रित करते रहते हैं |

शारीरिक कारण

लोगों द्वारा किया जाने वाला धूम्रपान मदिरापान और विभिन्न प्रकार के नशे इसके लिए जिम्मेदार माने जा सकते हैं अखबारों TV और अन्य संचार माध्यमों से विज्ञापनों की चकाचोंध को देख कर तथा उससे प्रभावित होकर विभिन्न प्रकार के रिफाइंड तेलों का प्रयोग भी इन बीमारियों के लिए जिम्मेदार है फास्ट फूड जंक फूड तथा रिफाइंड तेल खास तौर पर लोगों को हृदयरोगी बनाते हैं इसका कारण है कि लोग विज्ञापनों के माया जाल में फंसकर इनका धुआंधार प्रयोग करते हैं जिसके कारण शरीर में l d l तथा v l d l की मात्रा बढ़ जाती है शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाने से हृदय रोगों की उत्पत्ति होने लगती है बैड कोलेस्ट्रॉल शरीर की नस नाड़ियों में प्रवाहित होकर खून को गाढ़ा बना देता है जिससे धीरे-धीरे रक्त प्रवाह रूकने लगता है जिसके कारण हृदय मैं रक्त संचार ठीक ढंग से नहीं हो पाता है |

हृदय रोग की तीव्रता जानने का सरल उपाय

यदि रोगी को किसी प्रकार से ही पता लग जाए कि उसे हृदय रोग हो चुका है या होने वाला है तब उसे सर्वप्रथम चिकित्सीय परीक्षण कराना चाहिए चिकित्सीय परीक्षण में यदि कोलेस्ट्रॉल का स्तर जानने के बाद यदि डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह दे तो उसकी सलाह को भी गौर से सुनो अब उससे पूछें कि कितने दिनों बाद ऑपरेशन करवाना है तथा रोग की तीव्रता कितने प्रतिशत है अगर डॉक्टर की सलाह हो कि आप किसी भी समय ऑपरेशन करवा सकते हैं तथा आपके रोग की तीव्रता 80% तक पहुंच चुकी है तो आप बिल्कुल ही बेफिक्र हो जाइए निश्चिंत होकर अपने घर जाइए ,क्योंकि अब आप बिना ऑपरेशन के ही ठीक हो जाएंगे 

आयुर्वेदिक उपचार

इलाज का प्रथम चरण

सबसे पहले तो आप अपना पहला काम यह करें कि घर में यदि बाजारु तेल हो तो उसका प्रयोग बिल्कुल बंद कर दें उसकी जगह पर किसी विश्वसनीय जगह से कोल्हू से निकाला गया तेल लाकर प्रयोग करने लगे केवल तेल ही बदल देने से आप का रोग ठीक होने लगेगा अब आप एक काम यह भी करें कि बाजार से खरीद कर लाये गये ठंडे पेय चीनी मैदा जंक फूड तथा फास्ट फूड आदि खाना बिल्कुल ही बंद कर दें | क्योंकि इनसे शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा में बहुत ज्यादा बढ़ती जाती है |

इलाज का दूसरा चरण



यदि आपके आसपास कहीं बाजार लगता हो तो वहां से पर्याप्त मात्रा में लौकी खरीद कर ले आयें इसके साथ ही बाजार से एक '' जूसर '' भी ले आए बाजारों मे सीजन पर पर्याप्त मात्रा में लौकी उपलब्ध होती है अगर लौकी का सीजन न हो तो बाजार से लौकी के बीज लाकर उन्हें गमलों में लगा दें जिससे आपको कभी भी लौकी की कमी न हो अब प्रतिदिन प्रातः काल नाश्ते से 50 मिनट पहले लौकी के ताजे रस की 50 मिलीलीटर मात्रा लेकर प्रतिदिन लौकी का जूस पीना शुरू कर दे | [ अगर आप चिकित्सा कर सकते हो तो लौकी के रस की जगह गाय का मूत्र भी इतनी ही मात्रा में पी सकते हैं ] हो सकता है कि आप ऐसा न कर पाएं तो न करें लेकिन लौकी का रस जरूर पिएं ऐसा हम इसलिए बता रहें हैं क्योंकि गाय का मूत्र लौकी के रस की तुलना मे गुना जल्दी लाभ करता है तथा बिना किसी झंझट के आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है इसलिए आप अपनी मर्जी से औषधि का चयन करें उपरोक्त कोई भी इलाज आप कर सकते हैं आप इतना विश्वास जरूर करें कि इस इलाज के बाद आप हृदय रोग या पागलपन से तो मरेंगे नहीं , अन्य रोग की मै बात नहीं करता | .... क्रमशः शेष आगे भी पढ़ें भाग 2 में 🔺🔻
Web - Gsirg.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 इलाज ; मोटापा

web - gsirg.com helpsir.blogspot.in इलाज ; मोटापा इस दुनिया में हर एक प्राणी सुगठित , सुंदर और सुडोल तथा मनमोहक शरीर वाला होना चाहता है | इसके लिए वह तरह तरह के व्यायाम करता है | सुडौल शरीर पाने के लिए वह हर व्यक्ति जो मोटापे से परेशान है , प्राणायाम और योग का भी सहारा लेता है | लेकिन उसका वातावरणीय प्रदूषण , अनियमित आहार-विहार उसके शरीर को कहीं ना कहीं से थोड़ा या बहुत बेडौल कुरूप या भद्दा बना ही देते हैं | आदमियों के शरीर में होने वाली इन कमियों मैं एक मोटापा भी है | जिसके कारण व्यक्ति का शरीर बेबी डॉल जैसा दिखाई पड़ने लगता है | बहुत से यत्न और प्रयत्न करने के बाद भी उसे इसमें सफलता नहीं मिल पाती है | वस्तुतः शरीर का मोटा होना उस व्यक्ति के लिए लगभग अभिशाप सा होता है | वसा की आवश्यकता हमारे शरीर के अंगों और प्रत्यंगों को ढकने का कार्य बसा या चर्बी का होता है | जिसकी एक मोटी परत त्वचा के नीचे विद्यमान रहती है | इस चर्बी का काम शरीर को उष्णता प्रदान करना है ...

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

[ j/1 ] बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि

web - gsirg.com बूढ़ों को काम शक्ति से भरपूर बनाने वाली औषधि यह तो सभी जानते हैं कि जीवन का आखिरी चरण अर्थात बुढ़ापा होना एक शारीरिक प्रक्रिया है | शरीर के बुड्ढे हो जाने पर व्यक्ति की सभी इंद्रियां और अंग प्रत्यंग कमजोर हो जाते हैं | प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवन का एक लंबा अनुभव होता है | बुढ़ापे मे आदमी का शरीर अवश्य कमजोर हो जाता है , परन्तु उसका मन कभी कमजोर नहीं हो पाता है | क्योंकि व्यक्ति के मन की कोई उम्र उम्र सीमा नहीं होती है | इसलिए मन सदैव ही जवान बना रहता है | दूसरे शब्दों में इसे इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि मन पर काल का प्रभाव कभी नहीं पड़ता है | मन की अनंत इच्छाएं प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अनेकों इच्छाएं करता रहता है , तथा उनकी पूर्ति के लिए आजीवन उसमें संलग्न भी रहता है | पर उसकी यह इच्छाएं केवल और केवल उसकी मृत्यु के बाद ही उसका पीछा छोड़ती है | ऐसी ही अनेकों इच्छाओं में कामेच्छा भी शामिल है | हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख और संपत्ति के साथ साथ कामेच्छा से भी जुड़ा रहना चाहता है | सुख और संपत्ति की इच्छाओं की पूर्ति के बाद अथवा न होने के बाद भी ,व...