सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

[ 14 ] श्वास रोग या दमा का एक ही सप्ताह में इलाज


gsirg.com
श्वास रोग या दमा का एक ही सप्ताह में इलाज
हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण संस्थान हैं , जिनमें श्वसन संस्थान का महत्वपूर्ण स्थान है | इसी संस्थान की प्रक्रिया द्वारा मनुष्य शरीर में प्राण वायु [ आक्सीजन ] जाती है , और दूषित वायु [कार्बन डाई आक्साइड ] बाहर निकलती है | सांस लेने की प्रक्रिया श्वास नली के माध्यम से होती है | किन्हीं कारणों से यदि श्वास नली में सूजन आ जाए या उसमें कफ जमा हो जाए तो सांस लेने में कठिनाई होती है | श्वास नलिका के संक्रमण को श्वास रोग का होना कहा जाता है , इस रोग में पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में बहुत ही दिक्कत होती है |
लक्षण
श्वसन संस्थान की श्वसन क्रिया का माध्यम बनने वाली श्वास नली में सूजन होना इसका एक प्रमुख कारण है | इसके लिए लोगों के आसपास का दूषित वातावरण अनियमित आहार विहार और दूषित खानपान जिम्मेदार है | वातावरण के प्रदूषण से तथा खान पान के प्रदूषण और अनियमितता से श्वास नली पर प्रभाव पड़ता है | जिसके कारण श्वास नली में कफ इकट्ठा हो जाता है | श्वास नली में कफ इकट्ठा हो जाने से वायु के आने जाने का क्रम बाधित होता है , इससे व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होती है | कभी-कभी रोगी की बेचैनी और घबराहट अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाती है | जिसके कारण वह रात को सो नहीं पाता है | पीड़ित व्यक्ति रात भर बिस्तर पर बैठा रहता है | यह दौरा प्रायः सुबह ब्रह्म मुहूर्त मैं पड़ता है | सांस लेने की कठिनाई की यह दशा कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक की भी हो सकती है |
श्वास रोग के प्रकार
आयुर्वेद के विशेषज्ञों ने दमा या श्वास रोग को पांच प्रकारों में बांटा है | [ एक ] महाश्वास [दो ] उर्ध्वश्वांस [ 3 ] तमकश्वास [ चार ] छीणश्वाँस और [पाँच ] छुद्रश्वाँस | इन पांच प्रकार के श्वास रोगों में महाश्वाँस को असाध्य माना गया है | इसकी चिकित्सा कर के रोगी को ठीक करना असंभव होता है | इसीतरह दूसरे और तीसरे प्रकार के श्वांस रोगों चिकित्सा सफलतापूर्वक की जा सकती है | परन्तु शर्त यह है इनका का पता प्रारंभिक अवस्था में ही चल जाए | बाकी के दो प्रकार श्वाँस रोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा सकता है |
आयुर्वेद में श्वास रोग का परीक्षित और अनुभूत इलाज
आयुर्वेद में श्वास रोग का परीक्षित और अनुभूत इलाज संभव है | इस रोग की चिकित्सा करते समय चिकित्सक को पहले ही तैयार होना होता है | चिकित्सक को चाहिए कि वह दिन के समय लटजीरा के ऐसे पौधों को देख आए जिनको वह सुविधापूर्वक रात के अंधेरे में भी उसे पा सके | चिकित्सक सबसे पहले दो नग कालीमिर्च का इन्तजाम कर लेना चाहिए , इसके बाद अमावस्या की रात तक का इंतजार करें | जिस दिन अमावस्या को उस रात को घनघोर अंधेरे में अपामार्ग के पौधों के पास जाकर उसके बीस ग्राम पत्ते तोड़ लाएं | जिस समय पत्ते तोड़े जाएं उस समय किसी भी प्रकार का प्रकाश बैटरी या लालटेन उसके पास में नहीं होनी चाहिए , क्योंकि प्रकाश लग जाने से दवा का प्रभाव नहीं हो पाता है |
अपामार्ग के पत्तों को तुरंत ही घर लाकर किसी खरल में डालकर घोंटना होता है | पत्ते लगभग 2 तोले होने चाहिए , तथा पत्ते घोंटते समय 2 नग काली मिर्च जिसका इन्तजाम पहले से ही कर रखा है , मिला लेनी चाहिए | काली मिर्च का पहले से ही प्रबंध करना पड़ता हैं | खरल में दोनों ही चीजें डाल कर घोंटने के बाद अंधेरे में ही लगभग छह गोलियां बना ले | तत्पश्चात इन गोलियों को घोर अंधेरी कोठरी में अमावस्या के अंधकार में सारी रात सूखने दें | इस बात का विशेष ध्यान रखें के पत्ते को लाते जाने के समय से गोली के सूखने के लिए रखने तक , किसी भी प्रकार का प्रकाश का प्रयोग नहीं होना चाहिए
सेवन विधि
जब किसी रोगी का इलाज करना हो तो कृष्ण पक्ष की नौमी की रात्रि को एक गोली मरीज को खिलानी होती है | चिकित्सक जिस समय रोगी को दवा दे , उसे अंधेरी कोठरी में जहां दवा रखी हो , ले जाए और अंधकार में ही पानी से 1 गोली निकलवा दे | उसके बाद अगले दिन फिर से इसी प्रकार रात मे एक गोली खिला दे | इसी प्रकार प्रतिदिन एक गोली खिलाता रहे तो एक सप्ताह में ही रोगी को श्वास रोग से पूरा लाभ मिल जाएगा | अत्यावष्यक और ध्यान देने योग्य तथ्य यह है कि जिस समय चिकित्स्क रोगी की चिकित्सा कर रहा हो | उसी के साथ ही रोगी को दिन में दो बार चवनप्राश का सेवन भी कराता रहे| इसके अलावा रोगी को दही केला खट्टे पदार्थ और ठंडे खाद्य पदार्थों से भी परहेज करना चाहिए | मदिरापान और धूम्रपान विशेष रूप से वर्जित है | खाने में ठंडी तासीर वाले किसी भी भोज्य पदार्थ का सेवन नही किया जाए तो , रोगी को 1 सप्ताह में ही पूर्ण लाभ हो जाएगा | पूर्ण लाभ हो जाने पर भी रोगी को लगभग 1 माह तक परहेज पूर्वक रहना होता है | उसे गुड़ , तेल , बासी भोजन , नमक ,मिर्च और खटाई खाने से भी परहेज करना पड़ता है | इससे उसे पूर्ण लाभ मिल जाता है , और उसका जीवन फिर से पूर्व की तरह चलने लगता है |
जय आयुर्वेद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलाज ; एसिड अटैक [1/15 ] D

web - gsirg.com इलाज ; एसिड अटैक के क्या कारण आजकल अखबारों में तेजाब से हमले की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति प्रायः मानसिक बीमार या किसी हीनभावना से ग्रस्त होते हैं। ऐसे लोग अपनी हीनभावना को छिपाने तथा उसे बल प्रदान करने के लिए अपने सामने वाले दुश्मन व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर देते हैं। कभी-कभी इसका कारण दुश्मनी भी होता है , इसके अलावा कभी-कभी लोग अपनी आत्मरक्षा के लिए भी एसिड अटैक का अवलंबन कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो किंतु इसमें पीड़ित को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे हमलों का होना या ऐसी घटनाएं होना हर देश में आम बात हो गई है। इस्लामी देशों में लड़कियों को उनकी किसी त्रुटि के कारण तो ऐसी धमकियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं। \\ शरीर का बचाव \\ यदि के शरीर किसी पर तेजाब से हमला होता है , उस समय शरीर के जिस भाग पर तेजाब पड़ता है , वहां पर एक विशेष प्रकार की जलन होने लगती है | इस हमले में शरीर का प्रभावित भाग बेडौल , खुरदरा और भयानक हो सकता है | इस हमले से पीड़ित व्यक्ति शरीर की त...

धर्म ; प्रगति का एकमात्र उपाय है तपश्चर्या [ 19 ]

Web - 1najar.in प्रगति का एकमात्र उपाय है तपश्चर्या प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के दो ही प्रमुख क्षेत्र हैं | इसमें में प्रथम है , भौतिक क्षेत्र , तथा दूसरा है आध्यात्मिक क्षेत्र | इस भौतिक संसार का प्रत्येक प्राणी इन्हीं दो क्षेत्रों में से ही किसी एक को अपने जीवन में क्रियान्वित करना चाहता है | अपने प्रयास से उसको उस क्षेत्र में सफलता लगभग मिल ही जाती है | दोनों ही क्षेत्रों में सफलता के लिए केवल एक ही नियम काम करता है | उस नियम का नाम है तपश्चर्या | प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अभीष्ट श्रम करना पड़ता है | इसके लिए उसे प्रयत्न , पुरुषार्थ , श्रम और साहस का अवलंबन लेना पड़ता है | सफलता को पाने में यह सभी तत्व महत्वपूर्ण है | फिर भी प्रयत्न का एक अलग ही स्थान है | प्रयत्न परायणता यह तो सर्वविदित है कि व्यक्ति चाहे किसान हो , मजदूर हो , शिल्पी हो , पहलवान हो , कलाकार हो , चपरासी हो या अखबार हो अथवा कुछ भी हो उसको सफलता प्राप्त के सभी पायदानों को अपनाना ही पड़ता है | व्यक्ति के ...

धर्म ; मां की साधना की चमत्कारी परिणाम [ 10 ]

Web - 1najar.in माँ की साधना की चमत्कारी परिणाम इस संपूर्ण संसार में माता के अनेकों भक्त हैं , वह उनकी भक्ति की प्राप्ति के लिए साधना भी करते हैं | वैसे तो आदिशक्ति माता की साधना का कोई विशेष विधि , विधान या विज्ञानं नहीं है | माता तो केवल ''मां '' नामक एकाक्षरी मंत्र से ही प्रसन्न हो जाती हैं | फिर भी यदि माता की साधना की जाए तो उसके चमत्कारी परिणाम प्राप्त होते हैं | मां के साधकों और भक्तों का अनुभव है कि मां की साधना में अनेकों रहस्य समाए हुए हैं | जब यह करुणामयी माता अपने पुत्रों से प्रसन्न होती हैं | तब वह कभी भी अपने भक्तों को अपने चमत्कारिक परिणामों द्वारा दुखों कष्टों और व्याधियों आज से मुक्ति दिला सकती हैं | जिससे उनके भक्तों का जीवन सफल हो जाता है | करुणा प्रेम और वात्सल्य का भंडार माताजी अपने भक्तों से कभी भी किसी प्रकार की साधना , जप अथवा विधि या विधान की अपेक्षा नहीं करती हैं | आदिशक्ति माता की मूल प्रकृति और स्वभाव मै ही केवल करुणा , प्रेम और वात्सल्य का सागर समाया हुआ है | इसलिए वह हर एक प्राणी को पुत्रवत मानती हैं ...